खाद लदे ट्रैक्टर-टेलर को अपराधियों ने लूटा
चनपटिया : थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास कैथवलिया -लौरिया मुख्य पथ पर अज्ञात आधा दर्जन अपराधियों ने रविवार की अहले सुबह एक ट्रैक्टर लूट ली .ट्रैक्टर रासायनिक खाद लेकर हरनाटांड़ जा रहा था.अपराधियों ने खाद लदा टेलर को छोड़ केवल ट्रैक्टर को ले भागे.अपराधी 6 की संख्या में दो बाइक पर थे, जो […]
चनपटिया : थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास कैथवलिया -लौरिया मुख्य पथ पर अज्ञात आधा दर्जन अपराधियों ने रविवार की अहले सुबह एक ट्रैक्टर लूट ली .ट्रैक्टर रासायनिक खाद लेकर हरनाटांड़ जा रहा था.अपराधियों ने खाद लदा टेलर को छोड़ केवल ट्रैक्टर को ले भागे.अपराधी 6 की संख्या में दो बाइक पर थे, जो ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रोक दिए तथा चालक की हाथ
पैर व आंख को बाँध कर गन्ने की खेत में फेंक दिए तथा चालक का मोबाइल भी छीन लिए.इस सम्बन्ध में चालक व थाना क्षेत्र के उपाध्याय टोला निवासी योगेन्द्र महतो ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है .घटना सुबह पौने तीन बजे का बताया गया है .चालक ने बताया है कि महिंद्रा 275 ट्रेक्टर जिसका संख्या बी आर 22 जी 8638 है .थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उसकी तहकीकात की जा रही है.