असहायों की सेवा सबसे बड़ा धर्म

सहायता Â रेडक्राॅस ने नौतन व लौरिया के बाढ़पीड़ित व महादलितों के बीच बांटी खाद्य सामग्री नौतन में खाद्य सामग्री का वितरण करते सचिव व लौरिया में खाद्य सामग्री बांटते रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्य नौतन/लौरिया : असहाय और गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. हर इंसान को गरीबों की सेवा करनी चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 5:07 AM

सहायता Â रेडक्राॅस ने नौतन व लौरिया के बाढ़पीड़ित व महादलितों के बीच बांटी खाद्य सामग्री

नौतन में खाद्य सामग्री का वितरण करते सचिव व लौरिया में खाद्य सामग्री बांटते रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्य
नौतन/लौरिया : असहाय और गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. हर इंसान को गरीबों की सेवा करनी चाहिए. उक्त बातें रेडक्रास सोसाइटी के सचिव जगमोहन कुमार और प्रो. समशुल हक ने कही. वे दोनों सोमवार को प्रखंड के वरदाहां पंचायत के बन्हौरा और छोटा टोला गांव के बाढ़ पीड़ितों और महादलित टोले में राज्यपाल की ओर से भेजे गये खाद्य सामग्री के वितरण के मौके पर बोल रहे थे. रेडक्रास सोसाइटी के बैनर तले वितरण का नेतृत्व पंचायत के मुखिया विंदेश्वरी पासवान ने किया. इस क्रम में 350 परिवारों के बीच मैगी पॉकेट का वितरण किया गया. खाद्य सामग्री पाकर महादलित परिवार गदगद हो गये.
मौके पर दीपक वर्मा, संजय कुमार, लालबाबू प्रसाद, राजू कुमार राम, विजय पासवान, रामायण प्रसाद, असफीर् यादव, बदरी पासवान, अनिल पंडित आदि मौजूद रहे. लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मठिया पंचायत के मंगुराहां नयी वस्ती में रेडक्रास सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में 270 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री मैगी पॉकेट का वितरण किया गया. सोसाइटी के आजीवन सदस्य देवीलाल यादव ने बताया कि ये सभी परिवार बाढ़ पीड़ित होने के कारण विस्थापित हो चुके हैं.
पहले इनका निवास सिसवा मंगलपुर, रखई, जरलपुर बैसिया, डीही था. वहीं एकवा बीज के टीम के द्वारा बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. आदित्य कुमार ने बताया कि गरीब और असहाय लोगों के बीच जल्द ही कंबल वितरण किया जायेगा. मौके पर रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों के अलावा समाजसेवी प्रियत्मा यादव, लालमुनी देवी, ललन साह, नथुनी यादव, व्यास मुखिया, आदित्य यादव समेत अन्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version