पैक्स अध्यक्षों ने किया धान खरीदने का बहिष्कार

चनपटिया/लौरिया : धान क्रय में जटिल प्रक्रिया और कागजातों के उलझन से बेवजह की देरी हो रही है. इसको लेकर प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों ने धान क्रय का बहिष्कार कर दिया है. इसको लेकर सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक लालगढ़ पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के आवास पर हुई. जिसमें सभी पैक्स अध्यक्षों ने धान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 5:28 AM

चनपटिया/लौरिया : धान क्रय में जटिल प्रक्रिया और कागजातों के उलझन से बेवजह की देरी हो रही है. इसको लेकर प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों ने धान क्रय का बहिष्कार कर दिया है.

इसको लेकर सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक लालगढ़ पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के आवास पर हुई. जिसमें सभी पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीद का समवेत स्वर में इसका बहिष्कार किया. अध्यक्षों ने कहा कि सरकार जब तक धान क्रय के नियमों का किसान हित में बदवाल नहीं करती, तब तक वे धान क्रय का बहिष्कार जारी रखेंगे़
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसानों से एलपीसी और मालगुजारी रसीद की मांग की जाती है. जबकि दोनों में से किसी एक की मांग करनी चाहिए. धान क्रय हेतु वित्तीय राशि की सीमा पिछले साल 11 लाख थी और इस वर्ष घटाकर उसे छह लाख कर दी गयी है. ऐसे में किसानों का धान क्रय नहीं हो सकता. वहीं मिलरों का असहयोग भी पैक्सों के साथ जगजाहिर है. मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव कुमार, प्रवक्ता छोटेलाल साह, अमरनाथ साह, आनंद प्रकाश चौबे, अरूण कुमार ओझा, नरेश प्रसाद, नीलेश मणि मिश्र, राजू साह, भूषण प्रसाद, दीपक झा, रजनीश कुमार, प्रमोद यादव, आदिल हुसैन, अभय कुमार सिंह, दीपक राय,
रामचंद्र प्रसाद, महानंद सहनी, जितेन्द्र जायसवाल समेत सभी पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे. उधर लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय केन यूनियन परिसर में प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों की बैठक व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रक्रिया में जटिलता के मद्देनजर धान के क्रय के बहिष्कार का निर्णय लिया गया. मुद्दा उठाया गया कि मिलरों की ओर से एक क्विंटल सात किलो अनाज लिया जाता है. जबकि एक क्विंटल ही लेना है. पिछले वर्ष की साढ़े ग्यारह लाख की जगह इस वर्ष मात्र छह लाख लिमिट कर दिया गया.
एसएफसी की ओर से भुगतान में विलंब जैसे समस्याओं को लेकर यह निर्णय लिया गया. मौके पर संजय मल्ल अभिषेक राय, मो. जावेद, कृष्ण कुमार, सुनील मल्ल, शैलेश कुमार सिंह, रामबाबू, मनु प्रसाद, धीरज सिंह, मो. फारूख, प्रदीप मिश्र, मो. इरशाद आदि पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे.
कहा, किसानहित में नियमों के बदलाव तक जारी रहेगा आंदोलन
नहीं मिल रहा मजदूरों को काम,पलायन की मजबूरी

Next Article

Exit mobile version