चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ एमडीएम का नौ बोरा चावल व गैस भट्ठी चुरायी
प्रधानाध्यापक ने मुफस्सिल थाने में चोरों के खिलाफ करायी प्राथमिकी बेतिया : शहर से सटे बुनियादी विद्यालय पांडेय टोला विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने एमडीएम का 9 बोरा चावल व गैस भट्ठी चुरा ली है. घटना सोमवार की रात की बतायी गयी है. इस बारे में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार तिवारी ने मुफस्सिल थाने में […]
प्रधानाध्यापक ने मुफस्सिल थाने में चोरों के खिलाफ करायी प्राथमिकी
बेतिया : शहर से सटे बुनियादी विद्यालय पांडेय टोला विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने एमडीएम का 9 बोरा चावल व गैस भट्ठी चुरा ली है. घटना सोमवार की रात की बतायी गयी है.
इस बारे में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार तिवारी ने मुफस्सिल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि प्रतिदिन की भांति वे सोमवार छुट्टी के बाद स्कूल बंद कर चले गये.
जब मंगलवार को सुबह समय से विद्यालय पहुंचे,तो उनको स्कूल के छात्र व अन्य लोगों ने ताला टूटने की जानकारी दी. जब वे एमडीएम के चालव रखे कमरे में गये, तो कि नौ बोरा एमडीएम का चावल, गैस भट्ठी व कढ़ाई गायब है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.