बेतियाः जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति की बैठक मंगलवार को समिति अध्यक्ष संतोष कुमार राव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.
समिति सदस्यों ने बैठक में उपस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शशिकांत पासवान से जिले में भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने के साथ बंद आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन की बात कही. वहीं 13 वे वित्त आयोग की राशि से पंचायत, प्रखंड व जिला परिषद स्तर पर हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के संबंध में सीडीपीओ के स्तर से दी जा रही अनुशंसा से समिति को अवगत कराने की मांग की. बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी राम एकबाल राम ने छात्रवृत्ति व सामुदायिक भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया. श्रीराम ने बताया कि कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति के लिए कुल 57 सौ आवेदन मिले थे.
जिसमें 2854 को स्वीकृति दी गयी
है. शेष आवेदन राशि के अभाव में लंबित है. वहीं जिले के 18 प्रखंडों के 72 महादलित बस्तियों में बनाये जाने वाले सामुदायिक भवनों में 62 को स्वीकृति प्रदान की गयी है. समिति सदस्यों ने कल्याण पदाधिकारी को सामुदायिक भवनों के निर्माण में गुणवत्ता का खास ख्याल रखे जाने की हिदायतदी. बैठक में जरीना अब्दुल्लाह, जय कुमारी देवी, चंद्रभान कुशवाहा सहित कई पार्षद व अधिकारी मौजूद थे.