ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर

-अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से ग्रामीण डाकघरों में कामकाज ठप -प्रधान डाक घर के सामने आक्रोशित डाक कर्मचारियों ने दिया धरना बेतियाः ग्रामीण डाक सेवक के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मंगलवार कोचले जाने से जिले के सभी ग्रामीणडाक घरों में ताला लटका रहा. आक्रोशित डाक कर्मियों ने प्रधान डाक घर के समीप छह सूत्री मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 6:05 AM

-अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से ग्रामीण डाकघरों में कामकाज ठप

-प्रधान डाक घर के सामने आक्रोशित डाक कर्मचारियों ने दिया धरना

बेतियाः ग्रामीण डाक सेवक के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मंगलवार कोचले जाने से जिले के सभी ग्रामीणडाक घरों में ताला लटका रहा. आक्रोशित डाक कर्मियों ने प्रधान डाक घर के समीप छह सूत्री मांग को लेकर धरना दिया.

धरना को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशांत कुमार ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक वर्षो से डाक विभाग में सेवा देते आ रहे है. लेकिन आजतक इनको विभागीय कर्मचारी नहीं घोषित किया. जिससे कई तरह के सुविधाओं ये कर्मचारी आज वंचित है. सातवें वेतन आयोग में भी शामिल नहीं किया गया है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांग पर डाक विभाग विचार नहीं करेगी तो उनका हड़ताल जारी रहेगा. आंदोलन में शंभू सिंह , राजेश कुमार, टुन्ना राय , बैद्यनाथ पांडेय, विक्रमा मिश्र, प्रेम श्रीवास्तव, सुधाकर दूबे , श्याम सुंदर पांडेय, अरविंद कुमार व शेखर सुमन त्रिपाठी समेत दर्जनों डाक सेवक शामिल थे.

जिले के 253 डाकघरों में सेवा बाधित

जिले में 253 ग्रामीण डाक घर है. डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण उक्त सभी डाकघर में कामकाज ठप हो गया.स्पीड पोस्ट, मनरेगा भुगतान समेत कई योजनाओं का कार्य बंद रहा. यहां तक डाक का भी वितरण नहीं होने से कई जरूरी चिट्ठी भी डाकघरों में ही पड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version