मौत पर सांसद व विधायक का पुतला फूंका

आरओबी निर्माण में लगाया उदासीनता का आरोप बेतिया : शहर के सोआबाबू चौक पर चंपारण के युवाओं द्वारा छावनी में हुई छात्र की मौत के विरोध में बुधवार को स्थानीय सांसद संजय जायसवाल और विधायक मदन मोहन तिवारी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा नेता राज मिट्ठू गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 5:31 AM

आरओबी निर्माण में लगाया उदासीनता का आरोप

बेतिया : शहर के सोआबाबू चौक पर चंपारण के युवाओं द्वारा छावनी में हुई छात्र की मौत के विरोध में बुधवार को स्थानीय सांसद संजय जायसवाल और विधायक मदन मोहन तिवारी का पुतला दहन किया गया.

कार्यक्रम का नेतृत्व युवा नेता राज मिट्ठू गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि छावनी में ओवरब्रिज नहीं होने के कारण यह घटना हुई है ओवरब्रिज का निर्माण नहीं कराके सांसद और विधायक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की गंदी राजनीति कर रहे हैं. अब उनके बंद कान को खोलने की तैयारी करनी है. अच्छा होगा की मृत युवा भाई के घर के लोगों को नौकरी और उचित मुआवजा दें. वहीं छात्र नेता विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि आये दिन रोजाना मासूम लोगों की मौत हो रही है. इस महीने दो लोगों की मौत हुई है. जाम की वजह से शनिवार को शहर में इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा.
मौके पर इ शहमत अली ,अमन बर्णवाल, प्रकाश राय ,नसीम आलम ,अभिषेक गुप्ता ,उमेश कुमार , राजा सर्राफ, सोनू मिश्र ,अनुतोष राय, गौरव श्रीवास्तव ,सौरव राज ,अनुराग ,सुजीत ,रमन ,मोहित कुमार ,एजाज अहमद, तुफैल अहमद सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे. इस दौरान युवाओं ने केंद्र और राज्य सरकार विरोधी नारे लगाये.
शहर के सोआबाबू चौक पर पुतला दहन करते छात्र नेता व अन्य .

Next Article

Exit mobile version