अरूणाचल प्रदेश से अगवा बरामद
राजमिस्त्री के प्रेमजाल में फंसकर आयी थी उसके घर गौनाहा : अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिला के जवांग थाना अंतर्गत बोगदी गांव से 20 वर्षीय अपहृता को मटियरिया पुलिस ने इस थाना क्षेत्र के डीके शेरवा गांव से बुधवार को सुबह में बरामद करने में कामयाबी पाई है. वह अपने प्रेमी राजमिस्त्री रूस्तम अंसारी के […]
राजमिस्त्री के प्रेमजाल में फंसकर आयी थी उसके घर
गौनाहा : अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिला के जवांग थाना अंतर्गत बोगदी गांव से 20 वर्षीय अपहृता को मटियरिया पुलिस ने इस थाना क्षेत्र के डीके शेरवा गांव से बुधवार को सुबह में बरामद करने में कामयाबी पाई है. वह अपने प्रेमी राजमिस्त्री रूस्तम अंसारी के प्रेम जाल में फंसकर एक दिन पूर्व यहां पहुंची थी.
उक्त आरोपी उसके घर पर दो साल से रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. हालांकि आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि छापेमारी की भनक लगते ही वह फरार होने में सफल हो गया. मटियरिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. इस युवती के परिजनों से संपर्क कर उसे वहां भेजने की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. साथ ही आरोपित प्रेमी की तलाश में छापेमारी जारी है.