हथियार के बल पर चार हजार लूटा
लुटेरों ने पीड़ित को 10 दिनों के अंदर 50 हजार रंगदारी देने की दी धमकीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है […]
लुटेरों ने पीड़ित को 10 दिनों के अंदर 50 हजार रंगदारी देने की दी धमकी
बेतिया : नवलपुर ग्रामीण बैंक से चार हजार रुपया निकाल कर घर लौट रहे चंद्रौल निवासी उमेश यादव से हथियारबंद लोगों ने निमुइया सरेह में पैसा लूट ली. लूटकांड को अंजाम देने के बाद दस दिन के अंदर 50 हजार रुपया रंगदारी देने की धमकी दी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने को कहा. इस बारे में चंद्रौल निवासी उमेश यादव ने नवलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में वकील यादव, संजय यादव, विजय यादव, सिपाही यादव को आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में उमेश ने बताया है कि वह ग्रामीण बैंक से चार हजार रुपये की निकासी कर अपने घर चंद्रौल लौट रहे थे. जैसे ही निमुइया सरेह में पहुंचे,तो हथियारबंद आरोपियों ने घेर लिया व बैंक से निकासी की गयी राशि लूट ली. जाते-जाते 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. नवलपुर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.