Loading election data...

पंद्रह हजार रुपये प्रति माह कमाने वाले बेल्डर मिस्त्री के खाते में आये 1.16 करोड़

बेतिया : बिहार में पश्चिमी चंपारण के बेतिया के नौतन थाने के मंगलपुर के बेल्डर मिस्त्री बदरी सहनी के बैंक खाते में गुरुवार को एक करोड़ 16 लाख 95 हजार की रकम आ गयी. यह रकम बदरी के गुजरात के जामनगर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा वाले एकाउंट संख्या 3947862897 में आयी है. बदरी जामनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 9:51 PM

बेतिया : बिहार में पश्चिमी चंपारण के बेतिया के नौतन थाने के मंगलपुर के बेल्डर मिस्त्री बदरी सहनी के बैंक खाते में गुरुवार को एक करोड़ 16 लाख 95 हजार की रकम आ गयी. यह रकम बदरी के गुजरात के जामनगर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा वाले एकाउंट संख्या 3947862897 में आयी है. बदरी जामनगर स्थित रिलायंस कंपनी में बेल्डर मिस्त्री का कार्य करता हैऔर उसे इस कार्य के एवज में प्रतिमाह 15 हजार रुपये मिलता है. इस रकम से वह अपने परिवार के खर्च के अलावा जामनगर में अपना खुद के रहने व खाने का खर्च चलाता था.

शुक्रवार को ग्राहक सेवा केंद्र से ढाई हजार निकालने के बैंक स्टेटमेंट देख बदरी के होश उड़ गये. डीएम व एसपी को उसने लिखित रूप से इसकी सूचना दे दी है. डीएम ने जांच के निर्देश भी दे दिये हैं. हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक बदरी ने बताया कि बीते माह वह छुट्टी पर घर आया था. शुक्रवार को वह मंगलपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा, जहां उसने अपने जामनगर वाले सेंट्रल बैंक के खाते से ढाई हजार की रकम निकाली.

पैसे निकालने के बाद मशीन से निकले स्टेटमेंट को देख वह चौक गया. रसीद पर शेष राशि में एक करोड़ 16 लाख 95 हजार रुपये दर्ज थे. इसे देख बदरी से ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को इसकी जानकारी दी. दोबारा चेक करने पर भी यह रकम दिखी. थोड़ी ही देर यह बात पूरे इलाके में फैल गयी. मामला संगीन देख बदरी डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार से मिल इसकी जानकारी दी. बदरी ने डीएम को बताया कि वह 2014 से ही गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस कंपनी में वेल्डर का कार्य करता है.

Next Article

Exit mobile version