Advertisement
#blackmoney : खाते में आये 1.17 करोड़ देख बदरी बेल्डर के उड़ गये होश, फिर क्या हुआ पढ़ें…
बेतिया : बिहार के बेतिया जिले के नौतन थाने के मंगलपुर के बेल्डर मिस्त्री बदरी सहनी के बैंक खाते में गुरुवार को एक करोड़ 16 लाख 95 हजार की रकम आ गयी. यह रकम बदरी के गुजरात के जामनगर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा वाले एकाउंट संख्या 3947862897 में आयी है. बदरी जामनगर स्थित रिलायंस […]
बेतिया : बिहार के बेतिया जिले के नौतन थाने के मंगलपुर के बेल्डर मिस्त्री बदरी सहनी के बैंक खाते में गुरुवार को एक करोड़ 16 लाख 95 हजार की रकम आ गयी. यह रकम बदरी के गुजरात के जामनगर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा वाले एकाउंट संख्या 3947862897 में आयी है. बदरी जामनगर स्थित रिलायंस कंपनी में बेल्डर मिस्त्री का कार्य करता है.शुक्रवार को ग्राहक सेवा केंद्र से ढाई हजार निकालने के बैंक स्टेटमेंट देख बदरी के होश उड़ गये. डीएम व एसपी को उसने लिखित रूप से इसकी सूचना दे दी है. डीएम ने जांच के निर्देश भी दे दिये हैं.
बदरी ने बताया कि बीते माह वह छुट्टी पर घर आया था. शुक्रवार को वह मंगलपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा, जहां उसने अपने जामनगर वाले सेंट्रल बैंक के खाते से ढाई हजार की रकम निकाली. पैसे निकालने के बाद मशीन से निकले स्टेटमेंट को देख वह चौक गया. रसीद पर शेष राशि में एक करोड़ 16 लाख 95 हजार रुपये दर्ज थे. इसे देख बदरी से ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को इसकी जानकारी दी.
दोबारा चेक करने पर भी यह रकम दिखी. थोड़ी ही देर यह बात पूरे इलाके में फैल गयी. मामला संगीन देख बदरी डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार से मिल इसकी जानकारी दी. बदरी ने डीएम को बताया कि वह 2014 से ही गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस कंपनी में वेल्डर का कार्य करता है. इधर छुट्टी पर घर आया था. तनख्वाह की रकम खाते में आने की सूचना पर वह शुक्रवार को ग्राहक सेवा केंद्र पैसे निकालने गया था.
जहां उसे इतनी रकम आने की जानकारी मिली.बदरी को 15 हजार रुपये मिलती है सैलरीबदरी ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जामनगर के रिलायंस कंपनी से बेल्डर मिस्त्री के कार्य के एवज में प्रतिमाह 15 हजार रुपये मिलता है. इस रकम से वह अपने परिवार के खर्च के अलावा जामनगर में अपना खुद के रहने व खाने का खर्च चलाता था. लिहाजा सैलरी की ज्यादातर रकम उसकी जरूरतों में ही खर्च हो जाती है. शेष रकम वह घर भेज देता है.
जामनगर फोन कर दी सूचना, खाते पर रोक
डीएम-एसपी के अलावा बदरी सहनी ने उसके बैंक खाते में 1.16 करोड़ रुपये आने की सूचना जामनगर स्थित सेंट्रल बैंक को भी दे दी है. फोन के जरिये उसने बैंक प्रबंधक को इतनी बड़ी रकम आने की जानकारी दी. बताया जाता है कि इसके बाद उसे बैंक खाता संख्या 3947862897 से फिलहाल जांच होने तक लेन-देन पर रोक लगा दी गयी है. पैसा कहां से आया, इसे पता लगाने में बैंक जुट गयी है.
जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक महेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक खाते में एक करोड़ 16 लाख 95 हजार की राशि आने के संदर्भ में मेरे पास कोई फोन आया था. फोन करनेवाले ने जो बैंक खाता संख्या मुझे बताया है उसकी जांच की गयी है. उसमें एक करोड 16 लाख 95 हजार की रकम नहीं दिखी है. फिलहाल मेरे पास इसकी कोई शिकायत नहीं आयी है. यदि जांच का अनुरोध प्रशासन की ओर से आता है, तो इसकी जांच करायी जायेगी. ,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement