16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनें स्वावलंबी, रहें खुशहाल

बेतियाः श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजन कार्यालय में आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन बुधवार को अल्पसंख्यक, कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों को रोजगार, स्वरोजगार व कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों की जानकारी दी गयी. सेमिनार को संबोधित करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी भरतजी राम ने कहा कि […]

बेतियाः श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजन कार्यालय में आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन बुधवार को अल्पसंख्यक, कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों को रोजगार, स्वरोजगार व कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों की जानकारी दी गयी.

सेमिनार को संबोधित करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी भरतजी राम ने कहा कि बेरोजगारी आज देश की एक ज्वलंत समस्या है. लेकिन सरकारी स्तर पर सबको रोजगार उपलब्ध करा पाना कभी संभव नहीं हो सकता. ऐसे में स्वरोजगार के माध्यम से जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है. स्वरोजगार को प्रोत्साहित व उसके लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था सरकार कर रही है.

आवश्यकता वश उन अवसरों का लाभ लेकर खुद को स्वावलंबी बनाने की है. कौशल विकास योजना के अंतर्गत श्रम संसाधन विभाग ने स्वरोजगार के विभिन्न ट्रेंडों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. खासकर ऐसे वर्ग जो आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े हैं. उनके लिए इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था है. सेमिनार के दौरान उपस्थित वक्ताओं में अवधेश साह, प्राध्यापक व्रेभ वेन के मृगेंद्र प्रताप, एमएलजी हैंडीकैप फाउंडेशन के अमित कुमार गुप्ता आदि ने कौशल विकास योजना के तहत आने वाले विभिन्न ट्रेंडों की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से इस अवसर का समुचित लाभ लेने की बात कही. मौके पर विजय कुमार, दिल मोहन ठाकुर, मोहन प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें