profilePicture

जीवन में लाएं सरलता,बांटें खुशी

क्रिसमस . विशेष प्रार्थना आयोजित, रोशनी में नहाया शहर का महागिरजाघरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 7:10 AM

क्रिसमस . विशेष प्रार्थना आयोजित, रोशनी में नहाया शहर का महागिरजाघर

अपना जीवन दूसरों के िलए समर्पित करें ़: फादर पास्कल
िदनभर चला बधाई देने का दौर
बेतिया : हम सब इस रात्रि बेला में यह याद करने के लिए कि ईश्वर मनुष्य को कितना प्यार करता है, उपस्थित हुए हैं. ताकि हम सब मनुष्य ईश्वर के उस प्यार को महसूस कर सकें, जिसे प्रदर्शित करने के लिए उसने अपने एकलौते पुत्र को संसार में भेजा. ताकि हमारे जीवन में ईश्वर का प्यार आत्मसात हो सके. अर्थात जिस तरह ईश्वर ने हमें प्यार दिया, हम भी उस प्यार को दूसरों में बांटने का कार्य करें. क्योंकि क्रिसमस प्यार बांटने का नाम है.
क्रिसमस के मौके पर शनिवार की मध्य रात्रि में नगर के महागिरजाघर नेटीविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी में आयोजित समारोही मिस्सा को संबोधित करते हुए बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक सह स्थानीय गिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर लारेंस पास्कल ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि हम सब वर्ष 2016 के अंतिम समय में हैं. जैसे-जैसे वर्ष बीतते जा रहे हैं. वैसे-वैसे पर्व की भव्यता भी बढ़ती जा रही है. गौशाला हमारे लिए प्रतीकात्मक चिह्न है. ताकि हम सब यह महसूस कर सकें कि यीशु का जन्म किन परिस्थितियों में हुआ था और आज की परिस्थिति क्या है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस अर्थात ख्रीस्त जयंती हमें यह संदेश देता है
कि हम आज के दिन ख्रीस्त को महसूस करें, विश्वास करें, हमारा हृदय पवित्र हो, अपनी खुशी दूसरों के साथ बांटें, जीवन में सरलता और विनम्रता लायें. अपना जीवन दूसरों के लिए समर्पित करें. अपने जीवन में ईश्वर को धन्यवाद देते रहें. दूसरों पर अपनी दया प्रदर्शित करें तथा ख्रीस्तीय मूल्यों का जीवन जीने का प्रयास करें. अगर हम सब इस संदेश को अपने जीवन में अपनाते हैं तब जाकर ही हम क्रिसमस के त्यौहार को वास्तविक रूप से मना सकते हैं. समारोही मिस्सा में फादर पॉल जोसेफ, फादर इग्नासिउस रफायल ओस्ता के साथ-साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. वहीं नरकटियागंज स्थित संत जोसेफ कैथोलिक चर्च में फादर जॉन राज के नेतृत्व में क्रिसमस का मिस्सा आयोजित किया गया. जिसमें गौनाहा के फादर अलबर्ट, फादर बाबू जगदीपम, सिस्टर सूजा, सिस्टर मर्सी, सिस्टर डॉली, सिस्टर फूलकेरिया के साथ-साथ अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे.
हे प्रभु, दया करो… : हे प्रभु तुम दया करो, हे प्रभु तुम कृपा करो, चरणों में तेरे आये हम, दया से भर दो पापी जीवन. हे पिता हमारे प्रेमी पिता, तू विराजता है स्वर्ग धरा. दूत सेना स्वर्ग से उतरकर. बेतलहम पास एक मैदान है. ऐ बालक यीशु क्यों.. जैसे गीतों और भजनों से शनिवार की मध्य रात्रि में संगीत मंडली के द्वारा स्थानीय महागिरजाघर गूंजता रहा. संगीत मंडली की इन गीतों से समारोही मिस्सा में श्रद्धालु भक्ति भावना में बंधे रहे.
नगर व गांवों में दिखा मेले-सा नजारा
नगर के चर्च रोड में रविवार को दिनभर मेले-सी स्थिति बनी रही. विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा गिरजाघरों में दर्शन को लेकर आने के कारण इस रोड पर काफी भीड़ की स्थिति रही. महागिरजाघर के समीप ठेलों पर सजीं विभिन्न पकवान बेचने वालों की कतार लंबी रही. जहां के पकवानों का रसास्वादन करने शहर के कोने-कोने के लोग एकत्र हुए और मेले का आनंद लिया. वहीं चर्च रोड के केक दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़‍ उमड़ी. बताते हैं कि विशेष केक और व्यंजनों को लेकर दुकानदार भी काफी दिनों से तैयारी में लगे थे. यहीं स्थिति ग्रामीण क्षेत्र के चर्च के पास रही.
मिलन समारोह की रही धूम : क्रिसमस के अवसर चर्च रोड सहित पूरे जिले में मिलन समारोहों की धूम रही. केक मिठाइयां तथा नॉन-वेज समेत अन्य पकवानों पर आमंत्रण और बंधाइयों के लिए दिनभर एक दूसरे के घरों में पहुंचते रहे और यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह नजारा देखने को मिला.

Next Article

Exit mobile version