भू विवाद में मारपीट कर युवक को किया घायल
नरकटियागंज : महुअवा गांव निवासी आजाद अहमद के फर्द बयान पर शिकारपुर में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें आजाद अहमद ने बताया है कि वह 27 नवंबर को धुमनगर स्थित अपने फार्म पर जा रहा था. मझरिया गांव के समीप नोनियवा टोला निवासी बिनोद चौधरी, मोतीलाल चौधरी, पन्नालाल चौधरी, गुड्डू कुमार, रूदल चौधरी सहित […]
नरकटियागंज : महुअवा गांव निवासी आजाद अहमद के फर्द बयान पर शिकारपुर में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें आजाद अहमद ने बताया है कि वह 27 नवंबर को धुमनगर स्थित अपने फार्म पर जा रहा था. मझरिया गांव के समीप नोनियवा टोला निवासी बिनोद चौधरी, मोतीलाल चौधरी, पन्नालाल चौधरी, गुड्डू कुमार, रूदल चौधरी सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया. उक्त लोगों ने कहा कि तुम्हारे पिता से जमीन पर नींव बनाने के लिए पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग किया गया था.
लेकिन वह रुपया नहीं दिया. अगर वह जमीन पर आ गया तो उसको जान से मार दिया जाएगा. इसके बार उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसके गले का चेन छीनकर चलते बने. गंभीर स्थिति में घायल हाेने के कारण उसका इलाज बेतिया एमजेके अस्पताल में किया गया. हालांकि शिकारपुर पुलिस ने इस मारपीट की घटना में 11 महिला सहित एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच किया जा रहा है. मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उस समय महुअवा गांव निवासी मुन्ना आलम द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तारी की गयी .ं