शराब के दो कारोबारी गिरफ्तार
रामनगर : स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग दो स्थानों पर छापेमारी कर तकरीबन नौ लीटर देशी और विदेशी शराब के साथ इसमें शामिल दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर रविवार को बगहा जेल भेज दिया है़ थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि यह पहली छापेमारी शनिवार की रात थाना क्षेत्र के […]
रामनगर : स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग दो स्थानों पर छापेमारी कर तकरीबन नौ लीटर देशी और विदेशी शराब के साथ इसमें शामिल दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर रविवार को बगहा जेल भेज दिया है़
थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि यह पहली छापेमारी शनिवार की रात थाना क्षेत्र के जबका गांव के टेम्पू टोला में की गई़ जहां से दिनानाथ उरांव नामक एक कारोबारी को पांच लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया़ वहीं रविवार की दोपहर नगर क्षेत्र के बेलागोला स्थित डा़ बीसीकर के क्लीनिक के पास से एक युवक को यूपी की लैला के नाम से मशहूर उन्नीस बोतलों के साथ पकड़ा गया़
ओमप्रकाश नामक का यह युवक नगर में किसी स्थान पर बोतलों की सप्लाई करने की नियत से आया था़ यह लौरिया थाना क्षेत्र के कंधवलिया गांव का निवासी है़ मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में थाने के जमादार बीएम राय समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे़
हरनाटांड़ बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शाराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बगहा जेल भेज दिया.
लौकरिया थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि बीती रात हरनाटांड़ मुख्य चौक पर शराब के नशे में धुत होकर मनोज मरदनिया तथा प्रकाश मरदनिया हंगामा मचा रहे थे कि लोगों ने इसकी सूचना लौकरिया थाना को दी. जिसपर लौकरिया थानाध्यक्ष स्वयं पहुंचे और दोनो को गिरफ्तार कर ली.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों शराबियों की पहचान वाल्मीकिनगर थाना के धुमवाटांड़ निवासी के रूप में पहचान की गयी है.लौकरिया थाना कांड संख्या 1/17 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है.
बगहा >> नशे में धुत दो शराबी पकड़े गये
रामनगर . स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग दो स्थानों पर छापेमारी कर तकरीबन नौ लीटर देशी और विदेशी शराब के साथ इसमें शामिल दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर रविवार को बगहा जेल भेज दिया है़
थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि यह पहली छापेमारी शनिवार की रात थाना क्षेत्र के जबका गांव के टेम्पू टोला में की गई़ जहां से दिनानाथ उरांव नामक एक कारोबारी को पांच लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया़ वहीं रविवार की दोपहर नगर क्षेत्र के बेलागोला स्थित डा़ बीसीकर के क्लीनिक के पास से एक युवक को यूपी की लैला के नाम से मशहूर उन्नीस बोतलों के साथ पकड़ा गया़
ओमप्रकाश नामक का यह युवक नगर में किसी स्थान पर बोतलों की सप्लाई करने की नियत से आया था़ यह लौरिया थाना क्षेत्र के कंधवलिया गांव का निवासी है़ मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में थाने के जमादार बीएम राय समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे़
हरनाटांड़ बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शाराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बगहा जेल भेज दिया.लौकरिया थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि बीती रात हरनाटांड़ मुख्य चौक पर शराब के नशे में धुत होकर मनोज मरदनिया तथा प्रकाश मरदनिया हंगामा मचा रहे थे कि लोगों ने इसकी सूचना लौकरिया थाना को दी.
जिसपर लौकरिया थानाध्यक्ष स्वयं पहुंचे और दोनो को गिरफ्तार कर ली.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों शराबियों की पहचान वाल्मीकिनगर थाना के धुमवाटांड़ निवासी के रूप में पहचान की गयी है.लौकरिया थाना कांड संख्या 1/17 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है.