नौतन थाना के श्यामपुर कोतरहा में हथियार के बल दिया गया घटना को अंजाम
पीड़ित ने नौतन थाने में चार लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
बेतिया : नौतन थाना के श्यामपुर कोतरहां में हथियार के बल पर दबंगों ने फूलिया देवी के घर में आग लगा दी. जिससे आधा दर्जन घर जल गया.
इस बावत गोपाल यादव की पत्नी फूलिया देवी ने नौतन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में श्यामपुर कोतराहां के पारस सिंह, वृंदा कुअंर, सुमित्रा देवी, करीब सिंह सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में फूलिया ने बताया है कि सभी आरोपी हरवे-हथियार व लाठी-डंडे से लैस होकर रात में आये.
उसके घर में आग लगा दिया. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते. अगलगी में फूलिया देवी, विश्वानाथ यादव, सुरेश यादव, ध्रुव यादव, नंदू यादव, बाढ़ू यादव, जटा यादव का घर जल गया. किसी तरह ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा िक पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है़ दोषी जो भी होंगे, उन्हें िकसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा .
