पांच पीओ के वेतन पर लगी रोक
बेतिया:उपविकास आयुक्त जवाहर प्रसाद ने शुक्रवार को जिले के सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पीओ को पंचायतों में शौचालय के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया, जो भी पीओ लक्ष्य को पूरा नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई होगी. शौचालय योजना पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायतों […]
बेतिया:उपविकास आयुक्त जवाहर प्रसाद ने शुक्रवार को जिले के सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पीओ को पंचायतों में शौचालय के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया, जो भी पीओ लक्ष्य को पूरा नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई होगी. शौचालय योजना पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायतों में 100 शौचालय का निर्माण मनरेगा के तहत कराना है. डीडीसी ने कहा कि जला से मनरेगा की योजनाओं के लिए जल्द ही राशि दी जानी है. सबसे पहले इस राशि से पूर्व में हुए कार्य का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद ही नयी योजनाओं की शुरुआत होगी.
शौचालय व अन्य कार्यो में लापरवाही बरतने के मामले में डीडीसी ने पांच मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के वेतन पर तत्काल रोक लगा दिया है, जिसमें सिकटा, बैरिया, बगहा-1, पिपरासी व ठकराहां के पीओ शामिल है. डीडीसी ने कहा कि अगर इसके बाद भी उनके कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
मनरेगा के कार्यपालक अभियंता बने रुद्र
वर्षो से रिक्त मनरेगा कार्यपालक अभियंता के पद पर शुक्रवार को रुद्र कुमार ने योगदान दिया. डीडीसी ने बताया कि नये कार्यपालक अभियंता के आ जाने से मनरेगा के योजनाओं में तेजी आ जायेगी.
पुलिस ने शुरू किया पैदल मार्च अभियान
बेतिया. आगामी चुनाव को ले पुलिस अब थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पैदल गश्ती शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राजेश कुमार के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत श्रीनगर थाना क्षेत्र में किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक, बैरिया थानाध्यक्ष सुभाष सिंह, श्रीनगर थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस बल के साथ टीम ने गांव-गांव पैदल मार्च किया. इसके साथ ही गांव के एक लोगों से रूबरू भी हुए. एएसपी श्री कुमार ने बताया कि लोगों में पुलिस के प्रति व्याप्त गलतफहमियां को दूर किया जा रहा है.