राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी दे सरकार

बेतिया : मोहन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक बुधवार को संपन्न हुई . जिसमें समस्तीपुर के विभूतिपुर निवासी पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश की निर्मम हत्या की तीखी निंदा की गयी. पत्रकारों ने मृतात्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी एवं उनपर स्पीडी ट्रायल चलाने , पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 6:21 AM

बेतिया : मोहन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक बुधवार को संपन्न हुई . जिसमें समस्तीपुर के विभूतिपुर निवासी पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश की निर्मम हत्या की तीखी निंदा की गयी. पत्रकारों ने मृतात्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी एवं उनपर स्पीडी ट्रायल चलाने , पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी देने, पत्रकार संरक्षण आयोग का गठन करने, मृत पत्रकार के परिजनों को 25 लाख मुआवजा एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने आदि की मांग की गयी.

बैठक में हीं दो दिनों तक विरोधस्वरुप काला बिल्ला भी लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में विकास बिहारी सिंह, सत्येन्द्र नारायण शर्मा, संजीव पाण्डेय, रवि रंक, अनिसुल वरा, प्रफुल्ल कुमार, श्रीकांत तिवारी, शत्रुघ्न कुमार, शत्रुघ्न शर्मा, कुंदन कुमार, आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version