दौरे से पहले बैठकों का दौर कामकाज की हुई समीक्षा
बगहा/वाल्मीकिनगर : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वाल्मीकिनगर पहुंचेगे. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर दो दिन पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी गयी है. उप विकास आयुक्त राजेश मीणा के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम सीएम के प्रस्तावित भ्रमण के लिए कमरा, भोजन, अल्पाहार, बिजली आदि की व्यवस्था में […]
बगहा/वाल्मीकिनगर : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वाल्मीकिनगर पहुंचेगे. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर दो दिन पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी गयी है.
उप विकास आयुक्त राजेश मीणा के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम सीएम के प्रस्तावित भ्रमण के लिए कमरा, भोजन, अल्पाहार, बिजली आदि की व्यवस्था में लगी है. वहीं बगहा एसडीएम धर्मेंद्र कुमार व बगहा एसपी शंकर झा को सुरक्षा व्यवस्था की जबाबदेही दी गयी है.वन विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सात जनवरी को रात्रि विश्राम करेंगे तथाआठ जनवरी को क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही स्थानीय आयोजनों में भाग लेंगे.
दुल्हन की तरह सजा अतिथिगृह
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार को हेलिकॉप्टर से गौनाहा प्रखंड के मंगुराहां पहुंचेंगे. जहां वे वन विभाग के गेस्ट हाउस में रूकने के बाद वाल्मीकिनगर के लिए प्रस्थान करेंगे.संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री शाम के लगभग 4 बजे वाल्मीकिनगर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में करेंगे. इसके लिए अतिथि गृह को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. अधिकारी 24 घंटे पानी एवं बिजली की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं.अतिथिगृह का रंग रोगन कराया गया है.
जंगल सफारी का लेंगे आनंद
रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री सुबह मार्निंग वाक करेंगे तथा वाल्मीकिनगर के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेंगे. वन विभाग की ओर से उनके जंगल सफारी की व्यवस्था भी की जा रही है.
मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ ब्याघ्र आरक्ष के जंगली जानवरों का भी दर्शन करेंगे. संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे वन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए बनाये गये ट्री हट,बंबू हट,झूला आदि भी देखेंगे. दोपहर के भोजन के बाद लगभग 2 बजे वहां से प्रस्थान कर जायेंगे. इस बीच वे स्थानीय आयोजन में भी भाग ले सकते हैं.