बेतिया : हाईकोर्ट की अवमानना के खिलाफ सेवा से हटाये गये शिक्षकों जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 26 जनवरी को आर-पार की लड़ाई का एलान करते हुए नवभारत डिग्रीधारी शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय पर आमरण अनशन करने की बात कही है. इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा व नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार को निर्देश दिया है. दिये गये निर्देश में एसपी ने कहा है
कि हाटये गये शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस के दोनों पदाधिकारी डीइओ से संबंध स्थापित कर विधि-संमत कार्रवाई करें. एसपी को दिये पत्र में नवभारत डिग्रीधारी शिक्षक परशुराम कुमार, सुरेश यादव, अशोक कुमार, मंटू कुमार, मेनका मिश्र, नवीन कुमार राय, चन्द्रभूषण पाठक, धर्मनाथ राम, शंकर साह आदि ने बताया है कि डीइओ विश्वनाथ साह हाई कोर्ट का अवमानना कर रहे हैं. जबकि हाई कोर्ट ने सेवा से हटाये गये शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में रखने का निर्देश दिया है. अगर डीइओ की यहीं तनाशाही रही,तो मजबूरन शिक्षक आत्मदाह भी करेंगे. जिसकी सारी जवाबदेही डीइओ की होगी. शिक्षकों के आवेदन के बाद एसपी ने विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.