पारा पहुंचा चार पर धूप बेअसर . बर्फीली हवाओं ने बढ़ायी ठिठुरन
कोहरे व पछुआ हवाओं के कारण जानलेवा ठंड अपना तेवर दिखा रही है. बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. धूप की गरमी बेअसर लगती है. कनकनी से लोग बेहाल हैं. आम लाेेगों की दिनचर्या भी बदल गयी है. आनेवाले दिनों में और हाड़ कंपानेवाली सर्दी पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. बेतिया […]
कोहरे व पछुआ हवाओं के कारण जानलेवा ठंड अपना तेवर दिखा रही है. बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. धूप की गरमी बेअसर लगती है. कनकनी से लोग बेहाल हैं. आम लाेेगों की दिनचर्या भी बदल गयी है. आनेवाले दिनों में और हाड़ कंपानेवाली सर्दी पड़ने की संभावना जतायी जा रही है.
बेतिया : बर्फीली हवाओं संग सरदी में बेतहाशा इजाफा हो गया है. चल रही पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. धूप तो हो रही है, लेकिन हवाओं के आगे वह पूरी तरह से बेअसर है. ठिठुरन बढ़ी है. नतीजा सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा कम लोग निकल रहे हैं. मौसम के बदलते तेवर को देख आने वाले दिनों में और कड़ाके की सरदी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. शनिवार को मौसम इस सप्ताह सबसे अधिक सर्द रहा. पारा रिकार्ड तौर पर नीचे गिरकर न्यूनतम चार डिग्री पर आ गया है. इससे लोगों को ठिठुरन बढ़ी ठंड का जबरदस्त एहसास हुआ. दोपहर में धूप निकली, बावजूद इसके हवाओं के चलते लोगों को सरदी से राहत नहीं मिली.
दोपहर के दो बजे पारा न्यूनतम 6 डिग्री सेल्यियस पर चला गया.
शाम होते ही गलन और बढ़ गयी. रात में पारा न्यूनतम 3 डिग्री तक दर्ज किया गया. पारे के संग ही विजिबिएलिटी भी कम हो गयी है. शनिवार की सुबह शीतलहर जैसी स्थिति नहीं थी, लेकिन हवाओं के चलते हाड़ कंपाने वाले ठंड का एहसास हुआ. इधर, शनिवार को शीत हवाएं भी आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं.
इससे लोगों को ठंड का जबरदस्त एहसास हुआ. सरकारी दफ्तरों में छुट्टी होने के नाते नौकरीपेशा कर्मी घरों में ही दुबके रहे. ठंड का असर मीना बाजार में भी दिखा. कम लोग ही यहां खरीदारी करने पहुंचे.
रैनबसेरे का नहीं हुआ इंतजाम, परेशानी : कड़ाके के ठंड पड़ने के बाद भी अभी तक बस स्टैंड में रैन बसेरा का इंतजाम नहीं हो सका है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. एमजेके सदर हॉस्पिटल में भी मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के ठहरने का कोई इंतजाम नहीं हुआ है. इससे उसकी दिक्कते बढ़ गयी है. जबकि, ठंड से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से तमाम दावे किये जाते हैं.
निर्देश के बाद भी नहीं जल रहे अलाव : डीएम की ओर से निर्देश जारी होने के बाद भी जिले में कहीं भी अलाव नहीं जलवाया जा रहा है. बेतिया शहर में भी अलाव के इंतजाम नहीं किये गये हैं. इसको लेकर शहरवासियों में भारी हताशा है. जबकि, अलाव जलवाने की मांग को लेकर कई संगठ नों की ओर से डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया था.
पछिया हवाओं व कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल, धूप निकलने के बाद भी कनकनी से राहत नहीं
बुधवार को धूप खिली, पर रही बेअसर, घने कोहरे के कारण वाहनों के आवागमन में हुई परेशानी, अलाव ही सहारा
शनिवार को बेतिया स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री ़
इस हफ्ते और सतायेगी सर्दी
दिन तापमान
रविवार 21/6
सोमवार 23/8
मंगलवार 24/9
बुधवार 26/10
गुरुवार 28/11
खास बातें
04 डिग्री सेल्सियम रहा न्यूनतम तापमान
08 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं