झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ टीम बनायी गयी

बेतिया : जिले में झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध नर्सिंग होम संचालन करने वालों की खैर नहीं है. इनके खिलाफ अभियान चलाने और इनके अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है. इनके खिलाफ छापेमारी के लिए स्वास्थ्य प्रशासन ने कमर कस ली है. शीघ्र ही जिले में छापेमारी अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:15 AM

बेतिया : जिले में झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध नर्सिंग होम संचालन करने वालों की खैर नहीं है. इनके खिलाफ अभियान चलाने और इनके अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है.

इनके खिलाफ छापेमारी के लिए स्वास्थ्य प्रशासन ने कमर कस ली है. शीघ्र ही जिले में छापेमारी अभियान आरंभ किया जायेगा. सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिसमें डॉ किरण शंकर झा, डॉ शंकर रजक, डॉ आरएस मुन्ना को शामिल किया गया है. टीम में शामिल सदस्यों की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की जायेगी. अगर छापेमारी के लिए जरूरत होगी तो यह टीम पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बल का सहयोग भी लेंगे. साथ ही जिस क्षेत्र में छापेमारी होगी, उसी थाना क्षेत्र में इससे संबंधित प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि छापेमारी के लिए एक विधिवत कार्य योजना तैयार की गयी है और इसे लागू करने के संबंध में एक पत्र भी जारी की गयी. छापेमारी के लिए सभी सदस्यों को बैठक कर रणनीति बनाने और कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
लगेगा अंकुश
तीन सदस्यीय टीम का िकया गया गठन
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्देश

Next Article

Exit mobile version