सिर्फ वोट बैंक बन कर रह गया यादव समाज

लौरिया : मठिया पंचायत के मठिया गांव स्थित डाॅ देवीलाल यादव के आवास पर जिले के यादव महासभा की बैठक रामलखन यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान यादव समाज की एकता व संगठन विस्तार की चर्चा की गयी. वहीं यादव जागरण मंच की बैठक आयोजित कर पूर्व डीएसीपी बबन यादव को जिला अध्यक्ष पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:15 AM

लौरिया : मठिया पंचायत के मठिया गांव स्थित डाॅ देवीलाल यादव के आवास पर जिले के यादव महासभा की बैठक रामलखन यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान यादव समाज की एकता व संगठन विस्तार की चर्चा की गयी. वहीं यादव जागरण मंच की बैठक आयोजित कर पूर्व डीएसीपी बबन यादव को जिला अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया.

जिला अध्यक्ष बबन यादव ने कहा कि वर्तमान समय में यादव जाति का उपयोग केवल वोट बैंक के लिए होता है. कोई भी दल इस समाज को अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहा. इसलिए यादव समाज को चट्टानी एकता का परिचय देना होगा. तभी समाज आगे बढ़ेगा. श्री यादव ने कहा कि यादव महासभा का गठन नितांत जरूरी है. आज भी यह समाज शिक्षित नहीं है. इसलिए शिक्षा पर विशेष जोर देना होगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक व मानसिक रूप से विकसित होने के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है.
यादव महासभा की अगली बैठक में अनुमंडल और प्रखंड स्तर की कार्यकारिणी का गठन होगा व विस्तार िकया जायेगा. यादव महासभा की बैठक का संचालन देवीलाल यादव ने किया.
मौके पर मैनेजर यादव, दिलीप यादव, बिहारी यादव, सुनील यादव, प्रभु यादव, मजिस्टर यादव, ललन प्रसाद यादव, आदित्य कुमार बदरी यादव, भोला यादव, मुकेश यादव समेत सैकड़ों की संख्या में सदस्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version