नशे में इनसान अपने कर्तव्यों व दायित्वों से होता है विमुख

बेतिया : बिहार में मद्य निषेध विषय पर मंगलवार को एम जे के कालेज में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डा़ॅ रामप्रताप नीरज ने किया. उन्होंने कहा कि नशा वास्तविक जीवन से पलायन करने की मनोवृति होती है. नशे की स्थिति में इंसान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को भूल जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 6:36 AM

बेतिया : बिहार में मद्य निषेध विषय पर मंगलवार को एम जे के कालेज में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डा़ॅ रामप्रताप नीरज ने किया. उन्होंने कहा कि नशा वास्तविक जीवन से पलायन करने की मनोवृति होती है. नशे की स्थिति में इंसान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को भूल जाता है. इसलिए हमें नशापान से बचनें की जरुरत है डा़ ओ पी गुप्ता ने कहा कि वैसे तो अल्कोहल का हमारे जीवन में काफी महत्व है

और हम विभिन्न दवाओं औषधियों के माध्यम से इसका सेवन भी करते है. लेकिन इसका सीधा सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हीं हानिकारक है. डब्ल्यू एचओ के एक सर्वे के अनुसार बिहार का 11 प्रतिशत आदमी शराब के सेवन से प्रभावित रहा है. डा़ शशिकांत शुक्ला ने मद्य पान को सभ्य समाज के कलंक बताते हुए कहा कि इसका सेवन आर्थिक, मानसिक व शारीरिक तीनों की प्रकार से क्षति पहुंचाता है. वहीं डा़ आर के चौधरी ने कहा कि नशे के प्रभाव में में आया व्यक्ति संवेदना व भावनाओं के साथ अपनी समझ बुझ भीखो देता है जो परिवार व समाज दोनो के लिए घातक है।

उन्होंने मद्य पान पर राज्यसरकार के फैसले की सराहना की। तथा इसे समाज के हीत में उठाया गया कदम बताया. कार्यक्रम के दौरान काॅलेज के बीस प्रतिभागियों ने मद्य निषेध पर अपने विचार बेबाकी से व्यक्त किये. अधिकांश प्रतिभागियों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया. खासकर छात्राओं ने शराबबंदी से महिलाओं की स्थिति में सुधार पर फोकस किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो़ पी के चक्रवर्ती ने किया. मौके पर प्रो. आरबी दूबे, डा़ॅ फैयाज अहमद, प्रो़ टी एच अंसारी प्रो़ भामती पाण्डेय, डा़ सुरेन्द्र राय,प्रो़ बीके वर्मा, डा़ शैलकुमारी वर्मा, नेहाचौधरी, नंदिता झा, आंनद कुमार, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद रहे.

बेतिया : राष्ट्रीय आजाद मंच की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक शहर के स्थानीय शहीद पार्क बेतिया में आयोजित की गयी. बैठक के बाद कार्यकर्ताओ ने मानव शृंखला निर्माण की अभ्यास किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार सरकार के शराबबंदी अभियान के संकल्प को पूरा करने और आम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला का निर्माण जिले में किया जा रहा है. इसमें राष्ट्रिय आजाद मंच के सभी नगर इकाई के कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिसकी तयारी युद्घ स्तर पर चल रही है. बैठक को नगर अध्यक्ष शैलेश दूबे,नगर उपाध्यक्ष दीपक आर्य, कार्यक्रम मंत्री अभिषेक गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया.।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी अनुतोष राय ने किया . मौके पर लौरिया प्रखंड अध्यक्ष गोलू मिश्र,चनपटिया सचिव भास्कर झा, संयोजक दुर्गेश झा,नरकटियागंज प्रभारी श्लोक शुक्ला, सौरव राज,सुमित मिश्र,विकाश पटेल,अतुल मिश्र,मनीष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version