भवन की सामग्री गायब होने पर होगी कार्रवाई
बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के नये भवन निर्माण कार्य के दौरान टूटे भवन की सामग्री गायब होने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी की गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ एचएन झा ने निर्माण एजेंसी को यह निर्देश जारी की है. साथ ही सुरक्षा गार्डों की जवाबदेही तय करते हुए अधीक्षक ने कड़ा निर्देश दिया […]
बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के नये भवन निर्माण कार्य के दौरान टूटे भवन की सामग्री गायब होने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी की गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ एचएन झा ने निर्माण एजेंसी को यह निर्देश जारी की है. साथ ही सुरक्षा गार्डों की जवाबदेही तय करते हुए अधीक्षक ने कड़ा निर्देश दिया है. कहा है कि तमाम टूटी हुई सामग्री की सुरक्षा उन्हें जवाबदेही के साथ करनी होगी. अन्यथा इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
किसी भी सामग्री के गायब होने पर सुरक्षा गार्ड नपेंगे. साथ ही निर्माण एजेंसी के प्रबंधक को जारी पत्र में कहा गया है कि टूटे भवन की सामग्री अस्पताल परिसर में एकीकृत कराकर सुरक्षित करायें. एक भी सामान अस्पताल परिसर से बाहर गयी तो इसमें निर्माण एजेंसी और सुरक्षा गार्डों से जवाब तलब की जायेगी और तत्पश्चात कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा है कि टूटी हुई सामग्री के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. अभी तक विभाग की ओर से इस बारे में कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. दिशा–निर्देश प्राप्त होते ही इसके बाबत आगे की कार्रवाई होगी.
एमजेके मेडिकल कॉलेज का मामला
अस्पताल अधीक्षक ने निर्माण कंपनी को जारी किया निर्देश
टूटे हुए भवन की सामग्री की सुरक्षा की जवाबदेही सुरक्षा गार्डों की होगी