नशापान मनुष्य के शरीर आत्मा को करता है नष्ट

पहल. मानव शृंखला बनाने को ले हुई झांकी प्रतियोगिता मध्य विद्यालय गंडक कालोनी प्रथम विपिन स्कूल को द्वितीय पुरस्कार बेतिया : उप विकास आयुक्त राजेश मीणा ने कहा है कि नशा का सेवन मनुष्य के शरीर आत्मा दोनों को नष्ट करती है. मद्य निषेध एक नारा ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है. वे बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 5:58 AM

पहल. मानव शृंखला बनाने को ले हुई झांकी प्रतियोगिता

मध्य विद्यालय गंडक कालोनी प्रथम विपिन स्कूल को द्वितीय पुरस्कार
बेतिया : उप विकास आयुक्त राजेश मीणा ने कहा है कि नशा का सेवन मनुष्य के शरीर आत्मा दोनों को नष्ट करती है. मद्य निषेध एक नारा ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है.
वे बुधवार को स्थानीय महाराजा स्टेडियम में मानव शृंखला निर्माण कार्यक्रम की सफलता के लिए वातावरण निर्माण को लेकर आयोजित जिला स्तरीय झांकी प्रतियोगिता में आये प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला अभियान के सफलता के लिए यह वातावरण निर्माण की कड़ी है. इस अभियान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हीं यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने संकल्प जताया है कि इस अभियान में यह जिलाअव्वल आये इसका प्रयास होना चाहिए. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों की ओर से आकर्षक झांकी निकाली गयी. जिसमें राजकीय मध्य विद्यालय कृष्णाबाग, सर्वोदय मध्य विद्यालय, राजकीय आमना उर्दू मध्य विद्यालय, राज्य संपोषित कन्या उच्चतर विद्यालय, राजकीयकृत मध्य विद्यालय छावनी, मध्य विद्यालय हिन्दु अनाथालय, मध्य विद्यालय बानुछापर , मध्य विद्यालय बसवरिया, के आर उच्च विद्यालय , मध्य विद्यालय गंज नंबर 1, आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय गंडककालोनी, राजकीय शांति कन्या मध्य विद्यालय एवं संततरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version