दिल्ली में फ्लैट के लिए विवाहिता पर हमला

बेतिया : मनुआपुल थाना के नौरंगिया पतरखा गांव में दिल्ली में फ्लैट के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता पर जानलेवा हमला किया. ससुराल वालों से किसी तरह बचकर बगीचे में छिपकर विवाहिता गितिका गुंजिका ने जान बचायी व फोन से घटना के बारे में पिता को सूचना दी. गुंजिका की सूचना पर उसके मायके वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 6:00 AM

बेतिया : मनुआपुल थाना के नौरंगिया पतरखा गांव में दिल्ली में फ्लैट के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता पर जानलेवा हमला किया. ससुराल वालों से किसी तरह बचकर बगीचे में छिपकर विवाहिता गितिका गुंजिका ने जान बचायी व फोन से घटना के बारे में पिता को सूचना दी.

गुंजिका की सूचना पर उसके मायके वाले पतरखा पहुंचे. इस बारे में गीतिका गुंजिका ने मनुआपुल थाने में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पति सुभाष कुमार, ससुर श्रीनिवास प्रसाद, देवर विकास कुमार के अलावे सास व ननद को आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में विवाहिता गितिका गुंजिका ने बताया है कि उसका पति सुभाष कुमार फैशन इंजीनियरिंग का कोर्स किया हुआ है. उसकी शादी 25 अप्रैल 2012 में श्रीनिवास प्रसाद के पुत्र सुभाष से हुई. शादी के बाद पति गुंजिका को दिल्ली ले जाने के लिए दबाव बनाने लगा. इसी बीच ससुराल वाले दिल्ली में फ्लैट खरीदने के लिए पीड़िता पर दबाव बनाया व मायके से दहेज में पैसा मांगने की बात कही. जब मायके वालों ने आर्थिक स्थिति का हवाला देकर इंकार की,तो आरोपियों ने मुंह बंद कर हत्याकर करने का प्रयास किया. उसके बाद पंचायत हुआ. ससुरालवाले मान गये व विवाहिता को अपने साथ ले गये. इसी बीच आरोपियों ने हत्या करने का प्रयास किया. वह किसी तरह वह ससुराल वालों से जान बचाकर बगीचे में छुप गयी व अपने पिता को मोबाइल पर सूचना दी. मनुआपुल थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
करायी प्राथमिकी
विवाहिता ने बगीचे में छिप बचायी जान, फोन से दी पिता को सूचना
बेटी की सूचना पर पहुंचे मायके वाले, मनुआपुल थाने में विवाहिता ने दर्ज करायी प्राथमिकr
पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों को बनाया आरोपी

Next Article

Exit mobile version