जरूरत से अधिक संख्या से बन गयी दोहरी लाइन

बेतिया : यूं तो मानव शृंखला के लिए मुख्य सड़क के एनएच 28 बी पर शहर के हरिवाटिका चौक से छावनी तक एक ही कतार नजर आया. लेकिन छावनी से लेकर मनुआपुल तक यह कतार दोहरी दिखी. करीब दो किलोमीटर की दूरी में सड़क के दोनों किनारों पर भारी संख्या में लोग कतारबद्ध थे. इनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 3:45 AM

बेतिया : यूं तो मानव शृंखला के लिए मुख्य सड़क के एनएच 28 बी पर शहर के हरिवाटिका चौक से छावनी तक एक ही कतार नजर आया. लेकिन छावनी से लेकर मनुआपुल तक यह कतार दोहरी दिखी. करीब दो किलोमीटर की दूरी में सड़क के दोनों किनारों पर भारी संख्या में लोग कतारबद्ध थे.

इनमें स्कूली बच्चों, राजनीतिक दलों, सरकारी कर्मचारियों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा स्वयं सहायता समूह के महिलाओं, शहरी क्षेत्रों के कुछ वार्डों के नागरिक, कुछ दलों के नेता,एनजीओ तथा गैर सरकारी संगठनों से जुड़े सदस्यों की भागीदारी रही. इसमें वार्ड एक के पूर्व वार्ड पार्षद हसनतारा के पति आसमहम्मद, पूर्व सभापति जनक साह, वार्ड पांच के पार्षद राजेंद्र यादव के अलावा कई मुस्लिम संगठन के लोगों की अच्छी भागीदारी रही.
बताया गया कि जरूरत से ज्यादा संख्या के कारण ही यहां दोहरी कतार बन गयी. यदि संख्या के हिसाब से देखा जाय तो यह दो किलोमीटर और कतार बन सकती थी. जाहिर है कि अधिक संख्या के कारण यहां दोहरी कतार बनाकर लोग खड़े हो गये.
विभागों के कर्मचारियों ने दिखाई सक्रियता
राज व्यापी मानव शृंखला के दौरान सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ये मनुआपुल से छावनी के बीच कतारबद्ध दिखे. अग्निशमन विभाग, शिक्षा विभाग, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति, लघु सिंचाई विभाग, बागवानी मिशन, पुल निर्माण निगम, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विद्युत विभाग, जिला परिवहन कार्यालय, पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, निबंधन कार्यालय, खनन विभाग, बाल संरक्षण इकाई, समाहरणालय के अधिकतर के विभागों के कर्मियों की संख्या अधिक रही.
विद्यालय के छात्रों की रही बेहतर भागीदारी : नोट्रेडम पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर, केआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संत जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, एजी चर्च स्कूल, संत कोलंबस, दिल्ली पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ, संत तेरेसा, संत जौन, संत माइकल स्कूल, आवासीय दिल्ली पब्लिक हाइस्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, आशा इंटरनेशनल इंगलिश स्कूल, इसहाक पब्लिक हाईस्कूल, हार्जी कुरबान खां मदरसा, बानहूक बाल वाटिका विद्यालय, कैलिक्स पब्लिक स्कूल, चाणक्य पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालयों के छात्र शामिल रहे. उधर राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आदर्श विपिन मध्य विद्यालय आदि सरकारी विद्यालयों के छात्र मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version