सीसीटीवी से होगी बेतिया प्रखंड की निगरानी

सीसीटीवी के दायरे में रहेंगे प्रखंडकर्मी आने वाले की भी होगी पहचान बेतिया : अब जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय प्रखंड कार्यालय के बाबुओं समेत अन्य कर्मियों की लेटलटीफी और मटरगश्ती नहीं चलेगी. यहां बैठकर समय गंवाने वालों की भी खैर नहीं होगी. दलाल यहां नजर आये तो वे बख्से नहीं जायेंगे. वहीं यहां किसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 4:40 AM

सीसीटीवी के दायरे में रहेंगे प्रखंडकर्मी

आने वाले की भी होगी पहचान
बेतिया : अब जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय प्रखंड कार्यालय के बाबुओं समेत अन्य कर्मियों की लेटलटीफी और मटरगश्ती नहीं चलेगी. यहां बैठकर समय गंवाने वालों की भी खैर नहीं होगी. दलाल यहां नजर आये तो वे बख्से नहीं जायेंगे. वहीं यहां किसी तरह की हरकत करने वाले भी पहचाने जायेंगे.
सदर प्रखंड की निगरानी त्रिनेत्र से होगी. प्रखंड कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा दी गयी है. जिससे यहां आने-जाने वालों पर हर समय कैमरे की नजर होगी. साथ ही कार्यों का निपटारा ससमय होगा. जल्द ही अंचल कार्यालय भी सीसीटीवी कैमरे से जुड़ जायेगा. यह जानकारी देते हुए बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की जद में सभी होंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इससे कर्मियों की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी. पंचायत क्षेत्र से पहुंचने वाले जरुरतमंदों के कार्यों के निपटारे में भी तेजी आयेगी.
बताया कि प्रखंड कार्यालय में हर तरफ नजर रखी जा सके, इसको ध्यान में रखकर कैमरे लगाये गये हैं. जहां तक प्रखंड परिसर के अंचल कार्यालय का सवाल है, यहां भी जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है. वहीं मनरेगा पीओ कार्यालय, एमओ कार्यालय, बीइओ कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय में इसे लगाने के लिए प्रयास जारी है.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में िलये गये िनर्णय

Next Article

Exit mobile version