नौतन विधायक ने केन्द्र व सूबे की सरकार को लिखा पत्र
दियारावर्ती गांवों के विकास को ले बनेगा डीपीआर बेतिया : नौतन विधायक नारायण प्रसाद ने कहा नौतन व बैरिया प्रखंड के दियारावर्ती गांवों का विकास होगा. गांवों के विकास के लिए बुनियादी सुविधा बहाल की जायेगी. जिससे में सर्वप्रथम सड़क निर्माण व बिजली से गांवों को रौशन किया जायेगा. इसको लेकर विधायक ने केन्द्र व […]
दियारावर्ती गांवों के विकास को ले बनेगा डीपीआर
बेतिया : नौतन विधायक नारायण प्रसाद ने कहा नौतन व बैरिया प्रखंड के दियारावर्ती गांवों का विकास होगा. गांवों के विकास के लिए बुनियादी सुविधा बहाल की जायेगी. जिससे में सर्वप्रथम सड़क निर्माण व बिजली से गांवों को रौशन किया जायेगा.
इसको लेकर विधायक ने केन्द्र व बिहार सरकार को गंडक नदी के दियारावर्ती गांवों के विकास के लिए डीपीआर बनाने का अनुरोध किया था. दोनों सरकारों को लिखे पत्र में विधायक ने बताया है कि बैरिया प्रखंड का बैजुआव नौतन प्रखंड का भगवानपुर पंचायत को विषेश व्यवस्था के तहत उर्जान्वित कराया जाय. जिसके तहत सरकार ने कार्रवाई करते कार्यपालक अभियंता को स्थल निरीक्षण कर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है.
बिजली आपूर्ति के लिए लगाया जायेगा सोलर प्लांट : विधायक ने कहा कि गंडक के दियारावर्ती बैजुआ व भगवानपुर पंचायत में सोलर प्लांट से बिजली आपूर्ति करायी जायेगी. दोनों पंचायतों में चार से पांच जगहों को चिन्हित कर सोलर प्लांट लगाया जाएगा. जिसके लिए सोलर सब स्टेशन भी स्थापित की जायेगा. जहां से गांवों को बिद्युत आपूर्ति की जाएगी. सब स्टेशन स्थापित करने के लिए जमीन चयन कि प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जमीन मिलते हीं सोलर सब स्टेशन स्थापित कर दिया जायेगा. ताकि इन पंचायत के लोगों को आसानी से बिजली मिल सके.