राशन कटौती को ले सड़क पर उतरे लोग सड़क जाम
बेतिया-मैनाटांड मुख्य सड़क करीब एक घंटा जाम, छोटे-बड़े वाहनों का लगी रही कतारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]
बेतिया-मैनाटांड मुख्य सड़क करीब एक घंटा जाम, छोटे-बड़े वाहनों का लगी रही कतार
सड़क जाम की सूचना पर पहुंची मनुआपुल पुलिस, समझा-बुझाकर सड़क जाम कराया खत्म
बेतिया : चनपटिया प्रखंड के इंदिरानगर खैरटिया में डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. डीलर के मानमानी व राशन कटौती को लेकर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया.
गुस्साये ग्रामीणों ने बेतिया-मैनाटांड मुख्य सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलते हीं मनुआपुल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बूझाकर शांत करायी व सड़क जाम खत्म करायी. सड़क पर उतरे ग्रामीणों का आरोप था कि बेतिया डीह पंचायत के वार्ड संख्या-14 का डीलर रामअयोध्या राय एक तो समय पर राशन नहीं देता है. अगर राशन देता है,तो कटौती करता है. जब इसका विरोध उपभोक्ता करते हैं,तो डीलर गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाता है.
साथ हीं कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. जहां जाना है शिकायत करो. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि अगर डीलर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई,तो बाध्य होकर वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. घटना स्थल पर पहुंचे दारोगा केके सिंह ने डीलर के खिलाफ कार्रवई के लिए पदाधिकारियों को जानकारी देने की बात कही.
तब जाकर गुस्साये ग्रामीण माने व सड़क जाम खत्म हो सका. उधर डीलर रामअयोध्या राय ने आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि गवंई राजनीति के तहत उसे फंसाया जा रहा है. उनके ओर से कभी भी उपभोक्ताओं के राशन की कटौती नहीं की जाती है.
दियारा के गांवों का विकास होगा, बनेगी सड़क