मानव शृंखला की सफलता पर समीक्षा, जताया हर्ष

क्षेत्र भ्रमण कर सहयोग करनेवालों को दिया साधुवाद, वक्ताओं ने कहा शराबबंदी का चहुंओर िमला समर्थन मझौलिया : मझौलिया प्रखंड के मोतिहारी-बेतिया मुख्य मार्ग पर अवस्थित दुबौलिया में अजय सिंह की कोठी पर पुलिस पदाधिकारियों ने उपस्थित प्रबुद्ध लोगों को मानव शृंखला की समाप्ति के बाद सफलता पर समीक्षा के बाद साधुवाद दिया और हर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 4:42 AM

क्षेत्र भ्रमण कर सहयोग करनेवालों को दिया साधुवाद, वक्ताओं ने कहा शराबबंदी का चहुंओर िमला समर्थन

मझौलिया : मझौलिया प्रखंड के मोतिहारी-बेतिया मुख्य मार्ग पर अवस्थित दुबौलिया में अजय सिंह की कोठी पर पुलिस पदाधिकारियों ने उपस्थित प्रबुद्ध लोगों को मानव शृंखला की समाप्ति के बाद सफलता पर समीक्षा के बाद साधुवाद दिया और हर्ष जताया. इनमें एएसपी मो कासिम तथा एसडीपीओ संजय कुमार झा मुख्य रहे. पदाधिकारियों ने कहा कि इस सफलता में सबकी भूमिका सराहनीय रही है. मौके पर अजय सिंह, अनुज कुमार सिंह, अशोक सिंह, विजय सिंह, अंशु सिंह, सुनील सिंह, शिव शंभू सिंह, बृजकिशोर पांडेय, रजनीश पांडेय, कृपा सिंह समेत अन्य प्रबुद्ध ग्रामीण मौजूद रहे. उधर मत्यस्यजीवी सहयोग समिति के सचिव संगीता देवी, जदयू के गोल्डेन कुमार पांडेय, अखिलेश यादव, प्रमोद नारायण सिंह, जदयू के अशोक पटेल, सचिव सत्यदेव प्रसाद, मुकेश कुमार,
रामेश्वर पांडेय, एबी पब्लिक हाईस्कूल लाल सरैया के व्यवस्थापक सह पूर्व उपप्रमुख मलय विश्वास, सीताराम उच्चतर विद्यालय लाल सरैया के प्रधानाध्यापक देवनारायण बैठा, एमजी पब्लिक हाईस्कूल के व्यवस्थापक अर्शद सरहदी आदि ने मानव शृंखला की सफलता में अहम भूमिका निभाने वालों को साधुवाद दिया और हर्ष जताया. वहीं विधायक मदन मोहन तिवारी ने क्षेत्र भ्रमण कर मानव शृंखला में सहयोग करने वालों को साधुवाद दिया.
इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष कलीमुल्लाह, कृष्णा प्रसाद, राजद के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, आसु यादव, रीतेश यादव, रवि सर्राफ, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मुखिया, फुलदेव बैठा, डा. अमीन, जयलाल यादव, रहमान मियां, जदयू के जिला प्रवक्ता अनिल झा, संतोष तिवारी, नागेंद्र साह आदि ने भी मानव शृंखला की सफलता पर आभार प्रकट किया. जनमानस ने दिया साथ, बिहार का लौटेगा स्वर्णिम इतिहास :
बेतिया ़ मद्य निषेध केसर्मथन में शनिवार को आयोजित राज्य व्यापी मानव शृंखला के अप्रत्याशित सफलता पर राजनैतिक व जनप्रतिधियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मानव शृंखला की सफलता पर अभिभूत जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष व राज्य परिषद सदस्य डाॅ एन एन शाही,राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के निर्वतमान सदस्य नंदकिशोर चौधरी, जदयू नेता अनिल कुमार झा, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहृवान पर समाजिक मुद्दे पर बिहार ने अपनी एकजुटता दिखायी है. मानव शृंखला ने यह एहसास जता दिया है
कि बिहार का स्वर्णिम इतिहास जरुर लौट रहा है. हर वर्ग संप्रदाय एवं राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओ कीभागीदारी ने स्पष्ट कर दिया है कि हर कोई शराबबंदी के पक्ष में है. पश्चिम चम्पारण मुखिया महासंघ के अध्यक्ष सह फतेहपुर पंचायत के मुखिया शचिंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ गुड्डू पांडेय, मुखिया उमाकांत सिंह, मुखिया आशीष भट्ट, बेतिया नगर परिषद के सभापति अनिश अख्तर, उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता,नगर परिषद की पूर्व सभापति कमला देवी, योगापट्टी सरपंच संघ के अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय उर्फ दीपू पांडेय, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य जहांगीर आलम, सिकटा के प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार,
लौरिया के प्रखंड प्रमुख शंभु नाथ तिवारी, बैरिया प्रखंड प्रमुख मधुसूदन तिवारी, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहन साह गोंड़, सेवानिवृत्त् शिक्षक जमील अख्तर , सज्जाद देवराजी,शमशाद अली उर्फ बबलू, आदि ने मानव शृंखला के सफल आयोजन पर कहा कि महागठबंधन सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी मानव शृंखला बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है.
संपूर्ण देश में नशामुक्ति का संदेश देने का काम लोगो ने किया है. इन नेताओं ने इसके लिए छात्रों, उनके अभिभावको, शिक्षको, सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. इस बीच प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसियशन के जिला अध्यक्ष म़ नुरैन खान, सचिव अब्दुल्लाह अरशद सरहदी ,माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यसमिति सदस्य म़ सनाउल्लाह, नोट्रेडम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य केएम मिश्र, बिहार बंगाली समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन बनिक, निटमें के निदेशक बैजनाथ कुमार ने भी मानव शृंखला को सफल बनाने में योगदान करनेवाले सामाजिक संगठनों, छात्रों, अभिभावकों को साधुवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version