मांगों के समर्थन में आशा का धरना-प्रदर्शन

बेतिया : बिहार राज्य आशा संघ की ओर से आशा से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष सोमवार को धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान संरक्षक ओमप्रकाश क्रांति , बेनू देवी, पुष्पा देवी, रेणु देवी, राजकली देवी, मीना देवी, परशुराम ठाकुर, सरोज देवी, संध्या देवी, निर्मला देवी झुन्ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:30 AM

बेतिया : बिहार राज्य आशा संघ की ओर से आशा से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष सोमवार को धरना दिया गया.

धरना को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान संरक्षक ओमप्रकाश क्रांति , बेनू देवी, पुष्पा देवी, रेणु देवी, राजकली देवी, मीना देवी, परशुराम ठाकुर, सरोज देवी, संध्या देवी, निर्मला देवी झुन्ना देवी आदि ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं से वर्ष 2005 से स्वास्थ्य संबंधी कार्य लिया जा रहा है. परंतु आजतक आशा के लिए मानदेय की घोषणा सरकार नहीं कर सकी है. आशा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की मुख्य कड़ी के रुप में कार्य करती है. लेकिन उन्हें मिलने वाला प्रोत्साहन राशि भी समय से नहीं मिलता है. कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के जिम्मे आशा के प्रोत्साहन की राशि वर्ष 2015 से बकाया है
. आशा से काम लेने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एएनएम स्वास्थ्य प्रबंधक लेखापाल एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा धौंस तो जमाया जाता है. लेकिन आशा के भुगतान के समय सभी हाथ खड़ा करा देते है. धरना के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बकाये प्रोत्साहन राशि का अविलम्ब भुगतान करने तथा बजट में आशा के लिए मानदेय की घोषणा करने की मांग की. धरनार्थियों सरकार की घोषणा के बाद भी मृत आशा के परिजनों को अभी तक चार लाख रुपये की राशि नहीं मिल पायी जिसे अविलंब देने की मांग की गयी. बाद में धरनार्थियों के शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन को अपना मांग पत्र सौंपा.

Next Article

Exit mobile version