Loading election data...

50 फीसदी युवाओं को टिकट

बगहा, पचं: राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव के टिकट बंटवारे में युवाओं को विशेष तरजीह दी जायेगी. स्वच्छ और ईमानदार छवि के युवा कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जायेगा. टिकट के विभाजन में युवाओं की 50 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. अनुमंडल के मैदान में मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2014 4:45 AM

बगहा, पचं: राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव के टिकट बंटवारे में युवाओं को विशेष तरजीह दी जायेगी. स्वच्छ और ईमानदार छवि के युवा कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जायेगा. टिकट के विभाजन में युवाओं की 50 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. अनुमंडल के मैदान में मंगलवार को आयोजित सभा में तेजस्वी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि विकास सिर्फ फाइलों में हो रहा है.

गांव-गांव में शराब की दुकानें खोल कर यह सरकार बिहार के युवाओं को नशा का आदी बना रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की राशि से सड़क निर्माण हुआ है, लेकिन बिहार सरकार उसे खुद का बता कर ढिंढोरा पीट रही है. जब देश में एनडीए की सरकार थी, उस वक्त बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विशेष राज्य का दर्जा की मांग की थी. उस सरकार में नीतीश चाचा प्रभावशाली व कद्दावर मंत्री थे. उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. अब वे विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कई तरह की नौटंकी कर रहे हैं. यह सिर्फ बिहार की जनता को गुमराह करने का स्टंट है.

अल्पमत में सरकार

तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार अभी अल्पमत में है. इसलिए चाचा (नीतीश) को अपनी कुरसी की चिंता सता रही है. वह राजद को तोड़ने में जुटे हैं. तरह-तरह का प्रलोभन देकर बिहार सरकार के कई मंत्री राजद के साथियों को गुमराह कर रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जदयू को अपनी ताकत का अंदाजा लग जायेगा.

पापा को चाचा (नीतीश) ने फंसाया

तेजस्वी ने कहा कि चारा घोटाले में मेरे पिता की कोई संलिप्तता नहीं है. गुजरात में दंगा कराने वाले मोदी के साथ मिल कर नीतीश चाचा ने मेरे पिता को चारा घोटाले में फंसा दिया. तेजस्वी ने कहा, मेरे पिता गरीब परिवार के हैं. उन्होंने सदैव गरीबों के हक की बात की. इसलिए विरोधियों ने उन्हें जेल भेजवा दिया. आम लोगों को अब सतर्क हो जाने की जरूरत है. सांप्रदायिक शक्तियों को किसी भी प्रकार से देश में पनपने नहीं देना है.

Next Article

Exit mobile version