डीपीओ स्थापना का घेराव
बेतियाः मंगलवार के दिन बानुछापर स्थिति जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में महिला अभ्यर्थी शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन व कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गयी. इस दौरान शिक्षिकाओं ने डीपीओ स्थापना का घेराव भी किया. उन लोगों का कहना था कि राज्य सरकार के द्वारा पश्चिम चंपारण जिले में नियुक्त 22 महिला शिक्षिकाओं का स्थानांतरण उनके […]
बेतियाः मंगलवार के दिन बानुछापर स्थिति जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में महिला अभ्यर्थी शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन व कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गयी. इस दौरान शिक्षिकाओं ने डीपीओ स्थापना का घेराव भी किया.
उन लोगों का कहना था कि राज्य सरकार के द्वारा पश्चिम चंपारण जिले में नियुक्त 22 महिला शिक्षिकाओं का स्थानांतरण उनके गृह जिले में किया गया है. जिसमें से छह शिक्षिकाओं को पैसे के बल पर विरमित कर दिया गया. लेकिन शेष शिक्षिकाओं जिन्होंने पैसे नहीं दिये हैं उनको डीपीओ स्थापना द्वारा विरमित नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण शिक्षिकाओं में काफी रोष व्याप्त था. डीपीओ के इस रवैये के विरोध में महिला शिक्षिका कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गयी.