Loading election data...

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक

बेतियाः स्वच्छता सप्ताह के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक व प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया. इस अभियान को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर स्वच्छता रथ भी गयी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता चंद्रेश्वर राम ने बताया कि 20 से 25 फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2014 4:46 AM

बेतियाः स्वच्छता सप्ताह के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक व प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया. इस अभियान को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर स्वच्छता रथ भी गयी.

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता चंद्रेश्वर राम ने बताया कि 20 से 25 फरवरी तक यह कार्यक्रम चलाना था. जो मंगलवार को समाप्त हो गया. इस दौरान लौरिया प्रखंड में प्रखंड समन्वयक आशुतोष कुमार व बगहा समन्वयक धनंजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम किया गया.

नौतन प्रतिनिधि के अनुसार निर्मल भारत अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में छात्र-छात्रओं ने मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली जिसमें मध्य विद्यालय नौतन व मदरसा इसराफिलिया संतपुर के छात्र-छात्रएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version