20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप इओ के गायब रहने पर प्रशासन सख्त

बेतियाः नप कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार द्वारा बिना सूचना के गायब रहने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मंगलवार को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम सुनील कुमार ने नप कार्यालय जाकर नप कर्मियों का बयान दर्ज किया. एसडीएम सौरभ कुमार जब नप कार्यालय पहुंचे तो नप के अधिकारी व पार्षद बयान […]

बेतियाः नप कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार द्वारा बिना सूचना के गायब रहने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मंगलवार को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम सुनील कुमार ने नप कार्यालय जाकर नप कर्मियों का बयान दर्ज किया. एसडीएम सौरभ कुमार जब नप कार्यालय पहुंचे तो नप के अधिकारी व पार्षद बयान देने से हिचकने लगे.

किसी ने पहले नप कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नहीं बोला. एसडीएम को वापस लौट जाना पड़ा. लेकिन फिर करीब 4.30 बजे पुन: एसडीएम नप कार्यालय पहुंचे तो पूर्व नप सभापति अनिस अख्तर व अन्य नप कर्मियों ने अपना बयान दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार पूर्व में भी तत्कालीन डीएम श्रीधर सी ने कार्यपालक पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनके कार्यालय में ताला लगवाया था.

इधर करीब एक माह से नप कार्यपालक पदाधिकारी अपने कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे है. जिससे कई कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस मौके पर नप सभापति जनक साह, सिटी मैनेजर दीपक तिवारी, पार्षद कुमार गौरव उर्फ रिंकी सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें