नप इओ के गायब रहने पर प्रशासन सख्त

बेतियाः नप कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार द्वारा बिना सूचना के गायब रहने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मंगलवार को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम सुनील कुमार ने नप कार्यालय जाकर नप कर्मियों का बयान दर्ज किया. एसडीएम सौरभ कुमार जब नप कार्यालय पहुंचे तो नप के अधिकारी व पार्षद बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2014 4:47 AM

बेतियाः नप कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार द्वारा बिना सूचना के गायब रहने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मंगलवार को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम सुनील कुमार ने नप कार्यालय जाकर नप कर्मियों का बयान दर्ज किया. एसडीएम सौरभ कुमार जब नप कार्यालय पहुंचे तो नप के अधिकारी व पार्षद बयान देने से हिचकने लगे.

किसी ने पहले नप कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नहीं बोला. एसडीएम को वापस लौट जाना पड़ा. लेकिन फिर करीब 4.30 बजे पुन: एसडीएम नप कार्यालय पहुंचे तो पूर्व नप सभापति अनिस अख्तर व अन्य नप कर्मियों ने अपना बयान दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार पूर्व में भी तत्कालीन डीएम श्रीधर सी ने कार्यपालक पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनके कार्यालय में ताला लगवाया था.

इधर करीब एक माह से नप कार्यपालक पदाधिकारी अपने कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे है. जिससे कई कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस मौके पर नप सभापति जनक साह, सिटी मैनेजर दीपक तिवारी, पार्षद कुमार गौरव उर्फ रिंकी सहित अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version