32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

आज शान से लहरायेगा तिरंगा

Advertisement

गणतंत्र दिवस . महाराजा स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम, डीएम करेंगे ध्वजारोहण बेतिया : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा शान से लहरायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह ऐतिहासिक बड़ा रमना स्थित महाराजा स्टेडियम में होगा. जहां डीएम लोकेश कुमार सिंह व एपी विनय कुमार सिंह परेड के निरीक्षण […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

गणतंत्र दिवस . महाराजा स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम, डीएम करेंगे ध्वजारोहण

बेतिया : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा शान से लहरायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह ऐतिहासिक बड़ा रमना स्थित महाराजा स्टेडियम में होगा. जहां डीएम लोकेश कुमार सिंह व एपी विनय कुमार सिंह परेड के निरीक्षण करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. वहीं अन्य सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, ग्राम पंचायत, थाना, प्रखंड कार्यालय आदि पर भी झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
महाराजा स्टेडियम में झंडोत्तोलन सुबह नौ बजे से किया जायेगा. यहां आयोजन को लेकर सभी को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. बुधवार को डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार ने महाराजा स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का भी जायजा लिया. इस दौरान मंच, बैरिकेडिंग व अन्य कार्यक्रमों को लेकर डीएम ने मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली. कुछ कमियां दिखी. जिसे डीएम ने तत्काल दुरूस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर तमाम कार्यक्रम होंगे.
दस विभागों की िनकलेगी झांकी: दस विभागों की ओर से झांकी निकाली जायेगी. इसमें डीआरडीए की ओर से लोहिया स्वच्छता अभियान पर, पीएचईडी की ओर से हर घर नल जल, जीविका द्वारा नुक्कड़ नाटक, आईसीडीएस द्वारा पोषाहार, स्वास्थ्य विभाग की ओेर से टीकाकरण, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा डीआरसीसी के कार्यक्रम की झांकी निकाली जायेगी. वहीं उत्पाद विभाग की ओर से मद्य निषेध, परिवहन विभाग द्वारा रेलवे क्रासिंग दुर्घटना, कृषि विभाग की ओर से समेकित कृषि प्रणाली पर झांकी निकाली जायेगी.
बुधवार को महाराजा स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लेते डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार एवं मौजूद डीडीसी व अन्य.
सरकारी, गैरसरकारी कार्यालयों में भी होगा झंडोत्तोलन, स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर पूरे दिन जुटे रहे अधिकारी
होगा फैंसी मैच
गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन एकादश एवं पत्रकार नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया है. पुलिस केंद्र में आयोजित होनेवाले इसमैच को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
स्कूलों में भी तैयारी अंतिम चरण में : गणतंत्र दिवस को लेकर नीजी स्कूलो के बच्चों में ज्यादा उमंग देखा जा रहा है. नीजीस्कूलो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी पूरे जोशो-खरोश से है. शिक्षक-शिक्षिका के निगरानी में बच्चें सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास करते देखे गये.
नरकटियागंज में सुबह 7.50 बजे होगा झंडोत्तोलन : नरकटियागंज: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों में झंडोतलन की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय तय कर दिया गया है.
झंडोत्तोलन का समय
महाराजा स्टेडियम – 9 बजे सुबह
समाहरणालय प्रागंण – 10.15 बजे
विकास भवन परिसर – 10.20 बजे
पुलिस अधीक्षक कार्यालय- 10.25 बजे
जिला परिषदकार्यालय – 10.30 बजे
अनुमंडल कार्यालय – 10.35 बजे
गृहरक्षावाहिनी कार्यालय- 10.45 बजे
पुलिस केन्द्र – 10.55 बजे
महादलित टोला – 1125 बजे से
नरकटियागंज में
7 :50 – अनुमंडल आवासीय कार्यालय
8:10 – अनुमंडल कार्यालय
8:20 – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय
8:30 – व्यवहार न्यायालय
8:40 – प्रखंड कार्यालय
8:50 -बाल विकास परियोजना कार्यालय
9:10 – आरपीएफ कार्यालय
9:20 – जीआरपी कार्यालय
9:30 – निबंधन कार्यालय
9:35 – उपडाकघर कार्यालय
9:45 – थाना शिकारपुर
9:55 – शहीद स्मारक पर माल्यार्पण
10: 05 – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
10:10 – नगर परिषद कार्यालय
10:25 – बाजार समिति कार्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels