अश्लील गीतों पर रोक निर्देश. पूजा समितियों को लेना होगा लाइसेंस

नौतन : सरस्वती पूजा के लिए अब लाइसेंस लेना होगा. इस पूजा में पंचायत के प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. इस बार के सरस्वती पूजा में अश्लील गाना बजाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी तरह पूजा पंडाल से लेकर विसर्जन तक निर्धारित नियमों का उल्लंघन करनेवालों को किसी भी सूरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 3:20 AM

नौतन : सरस्वती पूजा के लिए अब लाइसेंस लेना होगा. इस पूजा में पंचायत के प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. इस बार के सरस्वती पूजा में अश्लील गाना बजाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इसी तरह पूजा पंडाल से लेकर विसर्जन तक निर्धारित नियमों का उल्लंघन करनेवालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही मूर्ति विसर्जन से पहले पूजा समितियों को रूटचार्ट पहले ही उपलब्ध कराना होगा. शनिवार को थाना परिसर में आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में इस तरह के कई निर्णय लिये गये. इस दौरान बताया गया कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपंन कराने के लिए पंचायत के मुखिया के अलावा कचहरी के सरपंच, पंच, जिला पार्षद तथा पंचायत समिति सदस्यों की भूमिका बढ़ गयी है. समिति की बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने की.
जबकि मौके पर मुन्नी लाल पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिग्विजय उर्फ पप्पू सिंह, मुखिया शारदा देवी, प्यारी देवी, साहेब हुसैन अंसारी, शशि सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हृदयानंद सिंह, राजू सिंह, मनोरमा देवी, मधु सिंह, नंदलाल यादव समेत अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे.
सरस्वती पूजा के लिए लेना होगा लाइसेंस
बैठक में लिये गये कई निर्णय : लौरिया. थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने की. पहली फरवरी को आयोजित सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि उन्हें डीजे व लाउडस्पीकर समेत पूजा के लिए लाइसेंस लेना होगा.
मूर्ति विसर्जन से पूर्व में ही निर्धारित समय और रूटचार्ट उपलब्ध कराना होगा. किसी तरह की अप्रिय घटना पर जवाबदेही पूजा समितियों की होगी. मौके पर प्रमुख शंभू तिवारी, पूर्व प्रमुख परमानंद ठाकुर, बीडीओ चंदन प्रसाद, मुखिया मंटू मिश्र, भोला सिंह, सुरेश सिंह, भरत राम, विनोद राम, इम्तेयाज अहमद, शमशाद अली, गुल खान, संजय राव, विपिन साह, दिनेश राम, उदय प्रताप राव, सतीश ठाकुर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
सरस्वती पूजा को ले हुई शांति समिति की बैठक
पंचायत प्रतिनिधियों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
नियमों को कड़ाई से लागू करने
का िदया गया निर्देश

Next Article

Exit mobile version