चली जेसीबी. समाहरणालय से हरिवाटिका तक के रास्ते हो गये खाली
हटाया गया अतिक्रमण शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो गयी है. एक बार फिर सड़क की पटरियों से अवैध कब्जे हटाये जाने शुरू कर दिये गये हैं. अिभयान से हड़कंप मचा है. बेतिया : शहर के मुहर्रम चौक से समाहरणालय होते हुए हरिवाटिका तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण करने वालों के लिए […]
हटाया गया अतिक्रमण
शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो गयी है. एक बार फिर सड़क की पटरियों से अवैध कब्जे हटाये जाने शुरू कर दिये गये हैं. अिभयान से हड़कंप मचा है.
बेतिया : शहर के मुहर्रम चौक से समाहरणालय होते हुए हरिवाटिका तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण करने वालों के लिए शनिवार का दिन शामत भरा रहा. ‘शनि’ का कहर इनपर टूटा और देखते ही देखते इनके निर्माण पर जेसीबी चला दी गयी. पटरी पर हुए पक्के निर्माण जहां ढहा दिये गये, वहीं झोपड़ियों, गुमटियों को भी ध्वस्त कर दिया गया. तीन घंटे तक चली इस अभियान के बाद समाहरणालय से हरिवाटिका तक का सड़क मार्ग काफी चौड़ा दिखा.
शनिवार की सुबह से ही अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक डंडा चला. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की बाधा नहीं आये, इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां काफी चुस्त-दुरुस्त दिखी. जिससे अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली. इसको लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का आलम रहा. इस दौरान कहीं शेड व सीढि़यां टूटी. वहीं सड़कों के दोनों तरफ लगे ठेले, अवैध दुकानों, गुमटी एवं अवैध बैनर होर्डिंग के पोस्टो को हटाया गया.
इतना ही नहीं अस्थायी रूप से सड़क किनारे बनाये गए झोपड़ी व गुमटियों को भी हटाया गया. इस क्रम में प्रशासन की ओर से दो जेसीबी का भी प्रयोग किया गया. हालांकि कहीं-कहीं प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती भी दिखानी पड़ी. अतिक्रमण हटाते देख कुछ लोग खुद से अपना अतिक्रमण हटाने लगे. इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार, सिटी मैनेजर मोजिबुल हसन, के अलावे भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे.
बिना नोटिस हटाया अतिक्रमण : अतिक्रमण हटाने के दौरान कई व्यवसायी व होर्डिंग बैनर मालिकों ने इसपर आपत्ति जताई. कहा कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व नप की ओर से न तो कोई सूचना दी गयी और न ही नोटिस भेजा गया. बावजूद इसके अचानक आकर अतिक्रमण हटा दिया गया. इससे नप की तानाशाही रवैया प्रतीत हो रही है. नियम के अनुसार पहले नप को नोटिस देनी चाहिए थी.
अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर परिषद ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
ढहाये गये पक्का निर्माण व फुटपाथी
दुकानें
अवैध रूप से बने झोंपड़ियों व गुमटियों
को भी किया गया ध्वस्त
सोमवार को यहां अभियान
सर्किट हाउस से सोआ बाबू चौक
संतकबीर चौक से मीना बाजार
जंगी मसजिद मार्ग
स्टेशन रोड
होगी प्राथमिकी : नप इओ डा विपिन कुमार ने बताया कि एसडीएम का निर्देश पर अतिक्रमण हटवाया गया है. जहां तक नोटिस की बात है तो इस बारे में सबको पता था. अतिक्रमण करने वालों को खुद ज्ञान होना चाहिए कि वह अवैध रूप से कब्जा जमाये हुए हैं. अब कोई फिर से अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जायेगा.