धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने पर एफआइआर दर्ज
बेतिया : चनपटिया थाना के पकड़िया में सरोज कुमार उर्फ संजय कुमार का जमीन धोखाधड़ी से रजिस्ट्री कराया लिया गया. गांव के ही चार लोग अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हरवे-हथियार से लैस होकर कब्जा करने का कोशिश की. जब भूमि के मालिक ने इसका विरोध किया, तो मारपीट कर घायल कर दिया व […]
बेतिया : चनपटिया थाना के पकड़िया में सरोज कुमार उर्फ संजय कुमार का जमीन धोखाधड़ी से रजिस्ट्री कराया लिया गया. गांव के ही चार लोग अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हरवे-हथियार से लैस होकर कब्जा करने का कोशिश की. जब भूमि के मालिक ने इसका विरोध किया, तो मारपीट कर घायल कर दिया व रंगदारी मांगी. इस बावत सरोज ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही रामाशीष यादव, नंदकिशोर यादव, जगदीशपुर यादव, बिक्कू यादव,
छावनी मिर्जाटोली के महम्मद आलम को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में सरोज ने बताया है कि उसके हिस्से में जमीन मिला. इसी आरोपियों ने धोखे से अपने नाम करा लिया व हरवे-हथियार से लैस होकर जमीन पर कब्जा करने गये. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया,तो मारपीट कर घायल कर दिये व रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.