सेंट्रल बैंक के एटीएम में सेंधमारी, चोरी का प्रयास
बैंक परिसर में लगी दीवार तोड़ अंदर घुसे चोरों ने एटीएम काटने का किया प्रयास मशीन नहीं टूटने से चोर मंसूबे में नहीं हुए सफल, केस दर्ज बैरिया : सेंट्रल बैंक की शाखा बैरिया परिसर स्थित एटीएम में सेंधमारी की गयी है. एटीएम के कमरे के पीछे की दीवार में सेंध काट अंदर दाखिल हुए […]
बैंक परिसर में लगी दीवार तोड़ अंदर घुसे चोरों ने एटीएम काटने का किया प्रयास
मशीन नहीं टूटने से चोर मंसूबे में नहीं हुए सफल, केस दर्ज
बैरिया : सेंट्रल बैंक की शाखा बैरिया परिसर स्थित एटीएम में सेंधमारी की गयी है. एटीएम के कमरे के पीछे की दीवार में सेंध काट अंदर दाखिल हुए चोरों ने हथौड़े से एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया है. हालांकि वे मशीन तोड़ने में सफल नहीं हो सके हैं.
गुरुवार को इसका खुलासा तब हुआ,
जब बैंक कर्मी की नजर एटीएम के कमरे में पीछे प्रकाश आने पर पड़ी. मामले में शाखा प्रबंधक के आवेदन पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर घंटों तक बैंक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. शाखा प्रबंधक शिखा कुमारी ने बताया कि रात में इस घटना को अंजाम दिया गया है. गुरूवार की सुबह बैंक के कैशियर विकास कुमार जब एटीएम खुलवाने गए तो उन्होंने देखा की एटीएम की पीछे वाली दीवार तोड़ी गई है. जिससे प्रकाश आ रहा है और एटीएम मशीन पर छीनी हथोड़ा चलाया गया है.
यह देख उन्होंने इसकी जानकारी दी. मामले में थाने पर इसकी सूचना दे दी गयी है. आवेदन भी दे दिया गया है. चोर कैश चुराने में सफल नहीं हो पाये हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. एटीएम में सीसीटीवी कैमरा लगा था, लेकिन वह रात में बंद कर दिया गया है. इससे मामले संदेहास्पद लग रहा है. सभी पहलुओं पर इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी किसने बंद किया, इसे भी पता लगाया जा रहा है.