केस दर्ज करें या बिजली काटें
सख्ती. "77 करोड़ की होनी है वसूली, कार्यपालक अभियंता ने दिया िनर्देश बिजली के बकायेदार हैं, तो चेत जायें. भुगतान नहीं किया, तो आपके घर की बिजली गुल हो सकती है या फिर थाने में आप अभियुक्त बनाये जा सकते हैं. इसको लेकर बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. बिल वसूलने के लिए […]
सख्ती. "77 करोड़ की होनी है वसूली, कार्यपालक अभियंता ने दिया िनर्देश
बिजली के बकायेदार हैं, तो चेत जायें. भुगतान नहीं किया, तो आपके घर की बिजली गुल हो सकती है या फिर थाने में आप अभियुक्त बनाये जा सकते हैं. इसको लेकर बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. बिल वसूलने के लिए तमाम हथकंडे अपनाये जा सकते हैं.
बेतिया : विद्युत कार्यालय में गुरुवार को राजस्व वसूली की हुई समीक्षा बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत खासा सख्त दिखे. कहा कि जब भरपूर बिजली दे रहे हैं तो बिल वसूली क्यों नहीं हो रहा है. इसपर सख्ती कीजिए. निर्देश दिया कि चिह्नित बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काटिये या फिर उनके खिलाफ केस दर्ज कराइये. लेकिन, हर हाल में बकाया बिल की वसूली होनी चाहिए. चेताया कि बकाया बिल वसूली में लापरवाही कत्तई बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाह विद्युत कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वेतन रोक दिया जायेगा.
विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री प्रशांत ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 122 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला है. इसमें से दिसंबर माह तक महज 45 करोड़ रुपये ही वसूले जा सके हैं. जनवरी में भी कोई खास उपलब्धि नहीं मिली है. वित्तीय वर्ष खत्म होने में महज दो माह शेष है, लेकिन अभी लक्ष्य पाने के लिए 77 करोड़ रुपये और वसूलने हैं. ऐसे में इसको लेकर अब सख्ती बरतने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले सभी कनीय अभियंता अपने-अपने इलाके के बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर लें. इनपर बिल बकाया भुगतान का दबाव बनाये.
बिल भुगतान नहीं करने पर इनके घर, दुकान, उद्योग आदि की बिजली कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई करें. फिर भी नहीं देने पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्रवाई करें. सरकार, गैर सरकारी कार्यालयों से भी वसूली में सख्ती की जाये. बैंक, हॉस्पिटल जैसे संस्थानों में भी बकाये की रकम जमा करवाने में कनीय अभियंता जुट जाय. बैठक में सहायक अभियंता नीरज कुमार के अलावे नरकटियागंज, बगहा प्रमंडल के सहायक अभियंता, जिले भर के कनीय अभियंता, रेवेन्यू अभियंता व जेइ मौजूद रहे.
अभियान चलाकर करें कार्रवाई : बकाया वसूली को लेकर बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पंचायतों के टोले में यदि बकायेदारों की संख्या अधिक होगी, तो पूरे टोले की ही बिजली काट दी जायेगी. शहर में भी बिजली बकायेदारों से वसूली के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई होगी. इसको लेकर तैयारी की जा रही है.
विद्युत कार्यालय में गुरुवार को बैठक के दौरान बिजलीकर्मियों को निर्देश देते विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत .
सख्त निर्देश
विद्युत कार्यालय में राजस्व की समीक्षा बैठक में अभियंता ने ग्राहकों से बिल बकाये वसूली का दिया सख्त निर्देश
वित्तीय वर्ष 2016-17 में 122 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष जनवरी तक महज 50 करोड़ की हुई वसूली, दो महीने का बचा है समय
लक्ष्य पूरा करने के लिए वसूलने होंगे 72 करोड़