चनपटिया में गैस एजेंसी कर्मी से 5 लाख की लूट
चनपटिया : शिवम गैस एजेंसी के कर्मचारी से शनिवार की रात बाइक सवार सशस्त्र अपरािधयों ने पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना चनपटिया मुख्यालय की मुख्य सड़क पर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के पास हुई. घटनास्थल से महज सौ गज की दूरी पर थाना है. इसके बावजूद पुिलस को इसकी भनक तक नहीं लगी. सूचना […]
चनपटिया : शिवम गैस एजेंसी के कर्मचारी से शनिवार की रात बाइक सवार सशस्त्र अपरािधयों ने पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना चनपटिया मुख्यालय की मुख्य सड़क पर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के पास हुई. घटनास्थल से महज सौ गज की दूरी पर थाना है. इसके बावजूद पुिलस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
सूचना िमलते ही सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा मौके पर पहुंचे. रात में उन्होंने एजेंसी का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. इधर, घटनास्थल के आसपास के लोगों ने पुलिस छानबीन में ऐसी किसी भी घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है. मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारी कमलेश उर्फ कन्हैया शर्मा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में कन्हैया ने बताया है कि वह रात में सिलेंडर डिलेवरी की राशि चार लाख 97 हजार रुपये बैग में रख कर बाइक से बाजार स्थित घर के लिए निकला. इसी दौरान कुछ ही दूरी पर नगर पंचायत कार्यालय के पास विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे दो लुटेरों ने उसे रोका. उसके रुकते ही कनपटी पर कट्टा लगा िदया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर बेितया की ओर भाग िनकले. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. इसकी जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे का खुलासा िकया जायेगा.
थाना से सौ गज की दूरी पर हुई घटना
एजेंसी से घर लौटते समय हुई वारदात
घटना को संदिग्ध मान रही है पुलिस
एसडीपीओ ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज
एक कर्मी के साथ रुपये भेजने पर उठा सवाल
लूट की घटना को लेकर पुलिस कई सवाल उठा रही है, जब गैस कलेक्शन की राशि आने में विलंब हुई, तो एक ही कर्मचारी के भरोसे क्यों छोड़ा गया? जबकि बाजार के ही कई कर्मचारी एजेंसी में काम करते हैं और घटना एजेंसी के 100 कदम की दूरी पर ही हो गयी. वहीं, गैस की राशि की बात करें, तो इतनी बड़ी रकम करीब 600 से अधिक सिलिंडर के बाद ही आती है, जो कि एक दिन में संभव नहीं है. वैसे मामले की छानबीन जारी है.