ग्रामीण छात्रों में असीम प्रतिभाएं

संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिताओं में छात्रों ने मचाया धमाल बेतिया : चनपटिया अंचल के भरपटिया संकुल में बिहार स्पोर्टस सब जूनियर मीट सह तरंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ प्रधानाध्यापक जितेंद्र ठाकुर, समन्वयक ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जावेद सरवर, धनुषधारी साह, केश्वर राम तथा मंसूर आलम ने संयुक्त रूप से किया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 12:59 AM

संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिताओं में छात्रों

ने मचाया धमाल
बेतिया : चनपटिया अंचल के भरपटिया संकुल में बिहार स्पोर्टस सब जूनियर मीट सह तरंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ प्रधानाध्यापक जितेंद्र ठाकुर, समन्वयक ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जावेद सरवर, धनुषधारी साह, केश्वर राम तथा मंसूर आलम ने संयुक्त रूप से किया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में प्रतिभा की असीम संभावनाएं हैं जरूरत है उसे तरासने और इन बच्चों को अवसर मुहैया कराने की.
इस दौरान 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, क्विज, पेंटिंग्स, संगीत, बॉलीबाल, कबड्डी, अंग्रेजी ज्ञान, लंबीकूद, ऊंची कूद तथा बाधा दौड़ में संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के बच्चों ने अपने प्रतिभा का परचम लहराया. इसको सफल बनाने में शिवेंद्र वर्मा, वसीम अख्तर, शाह आलम, सैदुल्लाह, भोला राम, नेशार अहमद, गोविंद झा, रंजन कुमार, रंजना कुमारी का सराहनीय योगदान रहा. मंच का संचालन अशोक मिश्र ने किया.
मझौलिया : प्रखंड के 15 संकुल स्तरीय छात्र-छात्राओं का तरंग प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ स्थानीय राजकीय कन्या विद्यालय में बीईओ डा. नंदनी ने किया और कहा कि प्रतिभागी आगे मेहनत करें तो और भी आगे जायेंगे. इसमें बेहतर करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सीआरसीसी रवींद्र सिंह, जितेंद्र तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, जितेंद्र त्रिपाठी, साधनसेवी रामानंद शर्मा, राजेशनंदन पांडेय, उमेश सिंह समेत सभी संकुल समन्वयक मौजूद रहे.
वहीं प्रखंड मुख्यालय के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में ही संकुल संसाधन केंद्र में तरंग प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ डा. नंदनी ने किया. यहां सभी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर समन्वयक जितेंद्र नाथ तिवारी, प्रधानाध्यापक शहाबुद्दीन, रमेश चौहान, प्रमोद कु पांडेय, अफरोज आलम, कृष्णमोहन, मनमोहन प्रसाद, मधु वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे.
श्रीनगर : राजकीय मध्य विद्यालय पूजहां में मगलवार को संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसका शुभारंभ व्यवस्थापक कुमारी सुनीता श्रीवास्तव और समन्वयक रत्नेश कुमार राम ने किया.
दोनों ने बताया कि इसमें प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, चांदा कुमारी, संजय कुमार, धीरज कुमार पांडेय, सोनी कुमारी, चार्ली एमानुएल, मदन महतो, अबुजर कमाल, सोनी कुमारी, संध्या कुमारी, अमरून नेशा, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version