हड़ताल पर गये नगर पंचायत के सफाईकर्मी

चनपटिया : नगर पंचायत में अनुबंध पर कार्यरत सफाईकर्मी अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चले गये हैं. इससे यहां की सफाई व्यवस्था ठप हो गयी है. हड़तालियों का कहना है कि उनकी बकाये राशि का भुगतान नप की ओर से नहीं की जा रही है. उनके प्रमुख मांगों में स्थायी रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 12:59 AM

चनपटिया : नगर पंचायत में अनुबंध पर कार्यरत सफाईकर्मी अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चले गये हैं. इससे यहां की सफाई व्यवस्था ठप हो गयी है. हड़तालियों का कहना है कि उनकी बकाये राशि का भुगतान नप की ओर से नहीं की जा रही है. उनके प्रमुख मांगों में स्थायी रूप से बहाली तथा छठे वेतन की मांग शामिल है. उनका आरोप है कि नप में बोर्ड की मिलीभगत से कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मियों को नियमित कर दिया गया.

परंतु उनलोगों की कोई सुनने वाला नहीं है. उनलोगों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वे हड़ताल जारी रखेंगे. आंदोलनकारियों में भुटन राउत, रूदल हरिजन, भुलन राउत, शंकर राउत, मु. उमरावती, सुग्गी, धुरेंद्र राउत, राजन राउत, महेश राउत समेत सभी सफाईकर्मी शामिल रहे.

इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि इनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र बकाये राशि की भुगतान की जायेगी.
छोटे कारोबारियों पर ही होती है कार्रवाई
कुछ दिन पहले ही नगर परिषद की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायी गयी थी. समाहरणालय चौक व अन्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन मीना बाजार, हास्पिटल रोड, तीन लालटेन व अन्य पॉश इलाकों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इतना ही नहीं इस अभियान के दौरान महज छोटे कारोबारियों के ही कब्जे हटाये गये. जबकि शहर में नालों पर होटल व बिल्डिंगे कब्जा करके खड़ी है. इसपर कोइ कार्रवाई नहीं होती है.
अभियान के दौरान अवैध कब्जे हटाये गये थे. अन्य अतिक्रमणकारियों के नाम नोटिस जारी की गयी है. समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाये जाने की स्थिति में उसे ढहा दिया जायेगा. किसी भी हाल में अतिक्रमण नहीं रहेगा.
डॉ विपिन कुमार, इओ नगर परिषद

Next Article

Exit mobile version