11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी से खुली कर्मी की पोल मुख्य बातें

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ लूटकांड का खुलासा कर्मी के पास से " 3.50 लाख िकये गये बरामद रजिस्ट्री के नाम पर डॉक्टर से 3.5 लाख की ठगी नरकटियागंज : जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर एक डॉक्टर से साढ़े तीन लाख रुपया की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में […]

सीसीटीवी फुटेज के आधार

पर हुआ लूटकांड का खुलासा
कर्मी के पास से " 3.50 लाख
िकये गये बरामद
रजिस्ट्री के नाम पर डॉक्टर से 3.5 लाख की ठगी
नरकटियागंज : जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर एक डॉक्टर से साढ़े तीन लाख रुपया की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नगर के वार्ड नंबर 16 निवासी डॉक्टर महात्मा मणि तिवारी ने शिकारपुर थाना में एक धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है. इसमें डॉक्टर ने बताया है कि उनके मुहल्ला के ही रिंकू कुमार एवं रिपु कुमार ने 25 जनवरी 2014 को उनके पास आए. तथा पैसे की जरूरत बतायी.
पैसे के एवज में उक्त लोगों ने जमीन रजिस्ट्री करने की बात कह एडवांस पैसा की मांग किया. डॉक्टर ने चेक के माध्यम से उन्हें तीन लाख पचास हजार रुपया बतौर एडवांस दे दिया. प्राथमिकी में बताया गया है कि पैसा लेने के बाद जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर वे लोग बराबर टालमटोल करते रहे.
दो वर्ष गुजरने के बाद डॉक्टर ने उक्त जमीन पर ईंट गिरवानी शुरू किया. इस पर दोनों भाइयों ने काम को रुकवाते हुए पैसा देने से इनकार कर दिया. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कपड़ा व्यवसायी से 45 हजार रुपये ठगे
नरकटियागंज. नगर के एक कपड़ा व्यवसायी को चेक देकर 45 हजार रुपया का ठगी करने के मामले में शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें महात्मा गांधी मार्ग निवासी राजन कुमार गुप्ता ने बताया है कि मैनाटांड़ थाना के लिपनी गांव निवासी अमीन मियां ने 21 दिसंबर 2016 को उनकी दुकान पर आया. 45 हजार रुपया का कपड़ा लेने के बाद उसने एचडीएफसी बैंक , बेतिया शाखा का एक चेक उन्हें दे दिया.
वह बराबर उनकी दुकान से कपड़े की खरीदारी करता था. इसलिए व्यवसायी ने चेक लेकर कपड़ा दे दिया. व्यवसायी ने जब चेक को अपने खाते में डाला तो वह चेक बाउंस हो गया. इस संबंध में उसने जब अमीन मियां से बात की तो उसने जल्द ही पैसा दे देने की बात कही.
पांच फरवरी को जब व्यवसायी ने अमीन मियां से पैसा की मांग किया तो उसने पैसा देने से इनकार कर दिया. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें