शहर के सभी वार्डों में अब होंगे सफाई के लिए वाहन

बेतिया : नप उपसभापति कुमार गौरव ने कहा कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सफाई वाहनों की कमी आड़े नहीं आयेगी. सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी वार्डों को सफाई वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि शहर के गली-मोहल्ले में कूड़ा-कचरा उठाव में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 7:28 AM

बेतिया : नप उपसभापति कुमार गौरव ने कहा कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सफाई वाहनों की कमी आड़े नहीं आयेगी. सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी वार्डों को सफाई वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि शहर के गली-मोहल्ले में कूड़ा-कचरा उठाव में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि पूर्व में छोटे वाहनों की कमी के कारण गली-मोहल्ले से कूड़ा-कचरा उठाव में परेशानी होती थी. साथ ही गाड़ियों की कमी की लोचा भी थी. करीब 75 लाख की राशि से

20 नये छोटे ट्रैक्टर-टेलर की खरीदारी की गयी है. नये ट्रैक्टर-टेलरों की खरीदारी से अब सफाई वाहनों की संख्या बढ़कर 37 हो गयी है. सफाई वाहनों की संख्या बढ़ने के बाद वार्डवार वाहनों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. उपसभापति ने कहा कि सफाई वाहनों की संख्या प्रर्याप्त होने के बाद शहर में गंदगी नहीं रहेगी व शहर चकाचक रहेगा. नये ट्रैक्टर-टेलर की आपूर्ति गोवर्द्धन कृषि केंद्र की ओर से की गयी है. मौके पर वार्ड पार्षद केशव राज, जुबैर अहमद, रइस लाल गुप्ता, आनंद सिंह, धनंजय तिवारी, गोवर्द्धन कृषि केंद्र के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version