होमगार्ड जवान की जहर पिला कर हत्या, प्राथमिकी वारदात
बेतिया : बिहारके पश्चिमी चंपारण में बेतिया के चनपटिया में होम गार्ड जवान की हत्या जहर पीलाकर कर दी गयी है. मृतक जवान चनपटिया थाना के जबदौल निवासी अशोक दूबे बताया गया है. जवान के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है. शाम तक नहीं लौटा बताया जाता है […]
बेतिया : बिहारके पश्चिमी चंपारण में बेतिया के चनपटिया में होम गार्ड जवान की हत्या जहर पीलाकर कर दी गयी है. मृतक जवान चनपटिया थाना के जबदौल निवासी अशोक दूबे बताया गया है. जवान के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है.
शाम तक नहीं लौटा
बताया जाता है कि जबदौल निवासी होम गार्ड जवान अशोक दूबे बेतिया जाने की बात कह बुधवार की सुबह घर से निकला था. लेकिन शाम को वह घर नहीं लौटा. गुरूवार की सुबह अशोक को तिरहुतिया टोला चौक स्थित एक चाय की दुकान से कुछ दूरी पर बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल जवान के बहनोई उत्तरवारी पोखरा निवासी धर्मनाथ चौबे व पत्नी शांति देवी को दिया.
मामला संदेहास्पद
ग्रामीणों से सूचना मिलते ही परिजन तिरहुतिया टोला चौक पहुंचे व जवान को बेहोशी की हालत में जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक जवान की पत्नी शांति देवी ने जवान की हत्या जहर पिलाकर कर देने का आरोप लगायी है. वहीं मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामला संदिग्ध है. परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत की जाती है,तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.